Site icon APANABIHAR

IAS Interview सवाल : वह कौन सी चीज है, जिसे हम पहन भी सकते है और खा भी सकते हैं?

हमारे देश भारत में यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है|

और तार्किक सख्ती की तो बहुत ही ज्यादा l परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए परीक्षार्थियों का प्रेजेंस ऑफ माइंड का होना बहुत जरूरी है l तो चलिए आज हम आपके सामने कुछ ऐसे सवाल आपको रख रहे हैं जिन्हें जिनके जवाब आप ही शायद ना जानते हो लेकिन आपके लिए भी यह जानना जरूरी है|

सवाल: SIM कार्ड का पूरा नाम क्या है?
जवाब: सिम कार्ड का पूरा नाम है- subscriber Identification Module होता है.

सवाल: भारत के किस राज्य को चावल का कटोरा कहा जाता है?
जवाब. आन्ध्र प्रदेश को चावल का कटोरा कहा जाता है.

सवाल: प्रसिद्ध गायत्री मंत्र कहां से लिया गया है?
जवाब: ऋग्वेद.

सवाल: मुख्यमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी है?
जवाब: मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 25 साल तय की गयी है|

सवाल: वह कौन सी चीज है, जिसे पहना भी जाता है और खा भी सकते हैं?
जवाब: लौंग. जिसे महिलाएं नाक में भी पहनती हैं. मसालों में भी इसका उपयोग किया जाता है. लौंग लता नाम की स्वीट डिश भी लोगों को बेहद पसंद आती है.

Exit mobile version