Site icon APANABIHAR

बिहार के कई जिलों में गरज के साथ भारी बारिश के आसार, मानूसन का असर तेज

9bd090df992e19cae81a6a00817b9529bf0b587b29e23b3cf8b10d7f1e552e7f 2

बिहार (bihar) में मौसम का रंग लगातार बदल रहा है। पटना (patna) समेत आसपास के इलाकों में शुक्रवार को सुबह हल्की बारिश के बाद दोपहर तक आसमान साफ हो गया और धूप निकल आई। वहीं बिहार (bihar) के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे और हल्की से लेकर मध्यम बारिश रिकार्ड की गई। वहीं मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने आज उत्तर बिहार (bihar) के लिए अलर्ट जारी किया है। उत्तर बिहार (bihar) के पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, अररिया आदि जगहों पर मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसी प्रकार की स्थिति अगले दो से तीन दिनों तक बने रहने की संभावना है। आने वाले दिनों मानसून सक्रिय होने के साथ बिहार (bihar) में अच्छी बारिश के आसार हैं।

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

दक्षिण बिहार के कुछ स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम बारिश के आसार

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

मौसम विज्ञानियों के अनुसार बिहार (bihar) में मानसून की ट्रफ-लाइन का पश्चिमी भाग हिमालय की तराई से होकर गुजर रहा है। चक्रवाती परिसचंरण का क्षेत्र आंतरिक ओडिशा एवं आसपास फैला है। एक और चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर बिहार (bihar) एवं समीपवर्ती उत्तरप्रदेश के आसपास फैला है। मौसमी विज्ञानी संजय कुमार ने बताया कि इसके प्रभाव से बिहार (bihar) में बीते 24 घंटों के दौरान उत्तर बिहार (bihar) के अधिकांश स्थानों एवं दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है।

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
Exit mobile version