Site icon APANABIHAR

15 AUG के दिन अपने घरो में हेलोकोप्टर बना कर उड़ाना चाहता था लेकिन टेस्टिंग के वक्त हुयी मौत

apanabihar 3 25

यह घटना भारत के बड़े शहर महाराष्ट्र की है महाराष्ट्र रहने वाला एक लड़का अपने बनाए हुए हेलीकॉप्टर की टेस्टिंग कर रहा था और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते दिन मंगलवार को टेस्टिंग के दौरान उसकी मौत हो गई तहसील की गांव का 24 वर्षीय लड़का इस्माइल इब्राहिम अपने सपने को साकार करने के लिए हेलीकॉप्टर बना रहा था बताया जा रहा है कि वह आठवीं कक्षा भी फेल था लेकिन उसके या जुनून ने बहुत बरी सराहनीय था |

Also read: ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सिट, बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

इस्माइल को यह प्रेरणा 3 इडियट मूवी के एक्टर रेंचो से मिला है सब लोग बताते हैं कि इस्माइल अपने गांव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फेमस करना चाहता था | उसी की कोशिश में इसकी जान चली गई और इस्माइल लगभग 2 साल से इस प्रोजेक्ट की बनाने में जुटा हुआ था| और इसकी जानकारी यह यूट्यूब पर से ले रहा था|

Also read: सोने के भाव में बदलाव, चांदी भी चमकी, जाने आपके शहर में क्या है रेट

उसने चॉपर की टेस्टिंग की थी, 5 फ़ीट तक हेलिकॉप्टर को उड़ा लिया था. मंगलवार को हेलिकॉप्टर की फ़ाइनल टेस्टिंग थी.’, इस्माइल के दोस्त हरीश ने बताया. इस्माइल ने अपने हेलिकॉप्टर का नाम, ‘मुन्ना हेलिकॉप्टर’ रखा था, मुन्ना ही इस्माइल का घर का नाम था. इस्माइल की मृत्यु से पूरा गांव दुखी है और किसी को भी इनोवेटर के चले जाने पर विश्वास नहीं हो रहा.

Also read: सोने के भाव में आई कमी, चांदी के भाव बरकरार, जाने 24 कैरेट सोने का रेट

Also read: जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है कीमत
Exit mobile version