Site icon APANABIHAR

Road accident: नेपाल से गोपालगंज जा रही मरीजों से भरी बस मोतिहारी में पलटी, दुर्घटना में 13 लोग हुए घायल

AddText 01 22 08.26.14

चकिया-केसरिया पथ पर बृंदावन चवर  के निकट बुधवार रात नेपाल के लहान से आंख दिखाकर लौट रहे मरीजों से भरी बस घने कोहरे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

बस पर सवार 13 लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर देखते हुए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज मुज़फ्फरपुर रेफर किया गया। जिस वक्त घटना हुई सभी यात्री गहरी नींद में थे। अचानक बस पलटने से अफरातफरी मच गई।

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

चकिया पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को चकिया रेफरल अस्पताल लाया गया। जख्मी हरिशंकर राम, मुन्ना राम व बच्चा यादव ने बताया कि दुर्घटना का कारण सड़क चौड़ीकरण का कार्य व अत्यधिक धुंध है।

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

इस सड़क के चौड़ीकरण को लेकर घटनास्थल पर सड़क के किनारे मिट्टी का ढेर लगा हुआ था। सामने से चालक को धुंध में एकाएक ट्रक दिखायी दिया।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

ट्रक से आमने-सामने की टक्कर को बचाने के लिए चालक बस को सड़क किनारे ले गया। सड़क किनारे जाते हीबस पलट गयी।

Exit mobile version