Site icon APANABIHAR

फार्चून के नाम पर बाजार में बिक रहा नकली सरसों तेल, पकड़ी गई नकली खाद्य तेल बनाने की कंपनी

apanabihar 3 15

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर दाल एवं तेल में मिलावट व कालाबाजारी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (Food Safety and Drug Administration) की टीम ने नकली खाद्य तेल बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। दो कारोबारी यहां फार्चून ब्रांड का गलत इस्तेमाल कर तेल की पैकेजिंग की जा रही थी और उसे बाजार में बेचा जाता था। यहां से करीब साढ़े तीन लाख रुपये कीमत का 6750 लीटर तेल जब्त किया गया है। तेल का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है। जांच करने गई टीम ने मौके से पैकेजिंग मशीन, रैपर आदि जब्त कर कार्यालय लाया गया है।

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर से दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन, देखें टाइमिंग के साथ किराया

फार्चून ब्रांड का नकली सरसों का तेल एवं रिफाइंड आयल की पैकेजिंग

Also read: पटना से आरा, बक्सर के रास्ते सूरत के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

टीम को फार्चून ब्रांड का नकली तेल बनाते मिले कारोबारी अभिहीत अधिकारी कुमार गुंजन के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने साहबगंज मंडी में सब्जी बाजार के पास स्थित मेसर्स भगवती प्रसाद गुप्ता उर्फ चंद्र प्रकाश तथा तनवीर पुत्र स्. तौसीर हसन की दुकान पर छापा मारा। टीम को वहां नकली तेल के कारोबार की खबर मिली थी। जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों प्रतिष्ठानों में फार्चून ब्रांड का नकली सरसों का तेल एवं रिफाइंड आयल की पैकेजिंग की जाती थी। वे रेस्टोरेंट एवं मिठाई की दुकानों से फार्चून ब्रांड के सरसो तेल व रिफाइंड के खाली डिब्बे खरीदते थे। रैपर को स्वयं छपवाते थे।

Also read: मुजफ्फरपुर के साथ कई शहरों से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जाने टाइमिंग और किराया

बैल कोल्हू सरसो तेल का एक नमूना लिया गया

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर, और गया से दिल्ली के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

खाद्य विभाग की टीम को संदेह है कि डिब्बे में भरा जाने वाला तेल भी मिलावटी है। अभिहीत अधिकारी ने बताया कि मोके से 3150 लीटर फार्चून रिफाइंड सीज की गई है, इसकी कीमत करीब 2.51 लाख रुपये है। इसी तरह 3600 लीटर फार्चून ब्रांड सरसों तेल की कीमत करीब 99 हजार 456 रुपये है।

Exit mobile version