Site icon APANABIHAR

बिहार में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा हास्पिटल, 23 को नीतीश करेंगे शिलान्यास, 5540 करोड़ होंगे खर्च

AddText 01 21 06.35.27

पीएमसीएच को अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड का बनाया जाएगा। यहां 5462 बेड की सुविधा होगी। इसके निर्माण पर 5540 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

Also read: बिहार के इन जिलों में  चल रही ठंडी हवा, होगी मूसलाधार बारिश

इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 जनवरी को सुबह 11:30 बजे करेंगे। बुधवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और बीएमएसआईसीएल के पदाधिकारियों ने शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया।

Also read: बिहार में 12 मई तक होगी मूसलाधार बारिश, यहां होगी आंधी-बारिश

निर्माण कार्य से अस्पताल की चिकित्सकीय सेवा प्रभावित नहीं हो, इसलिए इसे तीन चरणों में पूरा किया जाएगा।

Also read: बिहार के 19 जिलों में आज खूब होगी बारिश, चलेगी 50KM की रफ्तार से आंधी

करीब सात साल में अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा। इमरजेंसी भवन के ऊपर हेलीपैड की सुविधा होगी ताकि आपात स्थिति में यहां एयर एंबुलेंस को उतारा जा सके।

Also read: बिहार में आंधी-बारिश से दूर हुई गर्मी, इन जिलों में फिर होगी बारिश

यहां 500 बेड के आईसीयू की भी सुविधा होगी। साथ ही गांधी मैदान से पीएमसीएच को जोड़ने के लिए एनआईटी तक डबल डेकर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। एलिवेटेड रोड बनने से यहां आने वाले मरीजों को जाम से निजात मिल जाएगी।

टेलीमेडिसिन की भी सुविधा
इसके अलावा पीएमसीएच में टेली मेडिसिन की व्यवस्था होगी। जिला से लेकर ब्लाॅक स्तर के मरीज पीएमसीएच के विशेषज्ञ से बीमारी से संबंधित सलाह ले सकते हैं।

टेली मेडिसिन सेंटर का भी उद्‌घाटन मुख्यमंत्री 23 को ही करेंगे। टेली मेडिसिन में चार विभागों मेडिसिन, गाइनी, पेडिएट्रिक्स और सर्जरी विभाग की सुविधा मिलेगी।

Exit mobile version