Site icon APANABIHAR

Tokyo Olympics 2020: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली बनीं पहली भारतीय महिला

apanabihar 4 3

भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी (badminton player) पीवी सिंधु (Pusarla Venkata Sindhu) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में ब्रॉन्ज मेडल (bronze medal) जीतकर इतिहास रच दिया. पीवी सिंधु (Pusarla Venkata Sindhu) ओलंपिक (Olympics) में लगातार दो मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. पीवी सिंधु (Pusarla Venkata Sindhu) ने इससे पहले रियो ओलंपिक (Rio Olympics) में रजत पदक जीता था. पीवी सिंधु (Pusarla Venkata Sindhu) ओलंपिक (Olympics) के व्यक्तिगत इवेंट में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी (first Indian female player) बनी हैं.

पीवी सिंधु ने रचा इतिहास (PV Sindhu created history)

पुरुषों में पहलवान सुशील कुमार (कांस्य- बीजिंग 2008, रजत- लंदन 2012) ने यह कारनामा किया था. पहलवान सुशील कुमार के बाद लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पीवी सिंधु दूसरी भारतीय और पहली भारतीय महिला हैं. सुशील ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य और 2012 के लंदन ओलंपिक (Olympics) में रजत पदक जीता था.

बैडमिंटन में ओलंपिक मेडल जीतने वाले शटलर 

साइना नेहवाल -ब्रॉन्ज मेडल : लंदन ओलंपिक (2012)

पीवी सिंधु- सिल्वर मेडल: रियो ओलंपिक (2016)

पीवी सिंधु- ब्रॉन्ज मेडल: टोक्यो ओलंपिक (2020)

Exit mobile version