Site icon APANABIHAR

Tokyo Olympics 2020: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रचा इतिहास, 49 साल बाद सेमीफाइनल में, क्वार्टर-फाइनल में ब्रिटेन को 3-1 से हराया

apanabihar 2 4

भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men’s hockey team) ने टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में इतिहास रच दिया है. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men’s hockey team) के क्वार्टर फाइनल मैच में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. भारतीय पुरुष हॉकी टीम 1972 के बाद पहली बार टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) का सेमीफाइनल खेलेगी. यानी 49 साल के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रचा इतिहास (Indian men’s hockey team created history)

भारत की ओर से दिलप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह और गुरजंत सिंह ने गोल किया है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन पर दबदबा बनाए रखा. भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया. भारतीय हॉकी टीम ने 7वें, 16वें मिनट और 57वें मिनट में गोल किया. जीत के हीरो भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश रहे, जिन्होंने चार बेहतरीन बचाव किए. 

सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बेल्जियम से

पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, भारत और बेल्जियम की टीमें पहुंची हैं. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला 3 अगस्त को बेल्जियम से होगा. बेल्जियम ने तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में स्पेन को 3-1 से हराया था.

Exit mobile version