Site icon APANABIHAR

छोटे छोटे चूजों को भीगने से बचाने के लिए छतरी बन गई चिड़िया, मां जैसा कोई नहीं ये वीडियो दे रहा गवाही

apanabihar 11 1

दुनिया में मां ही सब कुछ है इससे बढ़कर कुछ नहीं होता है। अगर मां अपने बेटे को किसी मुसीबत में देख ले तो फिर वो अपनी जान भी कुर्बान कर सकती है। मनुष्य ही नहीं जानवरों और पशु पक्षियों में भी अपने बच्चे के प्रति उतना ही प्यार देखा जा सकता है। ऐसी ही एक मां वीडियों इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक मां अपने बच्चों को बारिश से बचाने के लिए छतरी बन गई है।

सोशल मीडिया पर यूं तो हर दिन कई अजीब और हास्य वीडियों वायरल होते रहते है। इस समय एक चिड़िया (wader) का हैरान करने वाला वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में चिड़िया अपने बच्चों को बारिश से बचाने के लिए बिल्कुल भी परहेज नहीं कर रही है खुद पानी में भीग रही है,लेकिन अपने बच्चों को बारिश से बचाने के लिए छतरी बनी हुई नजर रही है।

बता दें कि इस समय बारिश का मौसम चल रहा है। पक्षी अपने बच्चों को बचाने के लिए पेड़ों का सहारा लेते है और पेड़ों की डालियों पर पत्तों की आड़ में घोंसला बनाकर उन्हें सुरक्षित स्थान देते है। लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर चिड़िया को अनोखा वीडियों वायरल हो रहा है। इस वीडियों में देख सकते है किस तरह बारिश हो रही है और एक चिड़िया खुद ​भीग रही है, लेकिन अपने बच्चों को बारिश से बचाने के​ लिए छतरी बनी खड़ी हुई है। इस वीडियों में आप देख सकते है कि चिड़िया खुद तेज बारिश में पूरी तरह भीग कर तर बतर हो चुकी है लेकिन वो अपने चूजों को बारिश से बचाने की हर संभव कोशिश कर रही है।

इस वीडियों को अब सोशल मीडिया पर इंडियन वन सेवा में ​अधिकारी सुधा रमन ने अपने ट्विटर के पर्सनली अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियों को रमन ने शेयर करते हुए बहुत ही खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है। इससे पहले भी कई वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है इससे पहले भी एक बाज का मछली का शिकार करने का अनोखा वीडियों वायरल हुआ था। इतना ही एक पपी डॉग को मछलियों के द्वारा किस करने के वीडियों ने भी बहुत सुर्खियां बटोरी थी।

Exit mobile version