Site icon APANABIHAR

IAS Interview Question : यदि रेल की पटरियां पर करंट लगा दें तो क्या होगा?

देश भर में जितने भी छोटे से बड़े प्रतियोगिता परीक्षा होते है, उन सभी में जनरल नॉलेज (General Knowledge) विषय से जुड़े प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं। तो वही लिखित परीक्षा में इसके लिए अलग से एक विषय के तौर पर स्थान दिया गया है। किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ।

उम्मीदवार को सबसे अधिक ध्यान जनरल नॉलेज (General Knowledge) पर देना चाहिए। आपको बता दे, पिछले कुछ साल के प्रतियोगिता परीक्षाओं में हमारे समाज और प्रकृति के नजदीक की चीजों को लेकर ज्यादा सवाल पूछा गए है। अक्सर उम्मीदवार आसान से सवालों को समझ नहीं पाते हैं। और उन सवालो का गलत जवाब दे देते हैं।

सवाल 1 : एक आधे सेब की तरह क्या दिखाई पड़ता है? 

जवाब: दूसरा आधा सेब

सवाल 2 : यदि रेल की पटरियां पर करंट लगा दें तो क्या होगा?

जवाब: अगर रेल की पटरियां पर करंट लगा दिया जाए तो पहला चीज हमारे दिमाग में क्लिक करेगी कि पटरी में करंट लग सकता है लेकिन ऐसा नहीं है। करंट दूर तक नहीं फैलेगा. जिसकी वजह है कि पटरियां जमीन से कनेक्ट नहीं रहती हैं अर्थिंग सिस्टम के कारण करंट ज्यादा दूर तक नहीं फैलेगा।

सवाल 3 : अगर आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालोगा तो क्या होगा?

जवाब: पत्थर गीला हो जाएगा और डूब जाएगा।

सवाल 4 : तेंदुलकर समिति का गठन किस लिए किया जाता है? 

जवाब: तेंदुलकर समिति का गठन कृषि उत्पादन मापने के लिए किया जाता है।

सवाल 5 : ऐसा कौन सा ग्रह है जो देखने में आलू की तरह होता है?

जवाब: हाउमिया जो कि एक माइनर ग्रह है।

सवाल 6 : वो कौन सा जीव है जो कभी भी बीमार नहीं पड़ता है? 

जवाब: शार्क

Exit mobile version