Site icon APANABIHAR

अब आंधी-तूफान में भी गुल नहीं होगी बिहार के गांवों की बिजली, ऐसी है नई व्यवस्था

apanabihar 3

बिहार में आंधी-तूफान के वक़्त अब बिजली जाने का डर नहीं रहेगा. अब बिजली कंपनी इसके लिए नई योजना बनाने जा रही है. अक्सर तेज बारिश और तूफान के वक़्त ग्रामीण क्षेत्रों पावर कट लग जाता है. लेकिन कंपनी अब पावर कट लगने के बाद भी दूसरे फीडर से जोड़ कर बिजली सप्लाई करती रहेगी. इस योजना को जल्द ही पंख लगने वाले हैं. वित्तीय वर्ष में इस योजना पर काम शुरू होने वाला है.

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

ग्रामीण क्षेत्रों को 33 केवी के एक फीडर को दो सब स्टेशन से जोड़ा हुआ है. लेकिन ज्यादातर सब स्टेशन एक दूसरे से नहीं हुए हैं. ऐसे में अगर अगर कोई भी खराबी आती है तो ग्रिड को बंद करने की नौबत आ जाती है. ऐसे में कंपनी को बिजली आपूर्ति बंद करनी ही पड़ती है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का कट लग जाता है. इस योजना के मुताबिक सब स्टेशन को 33 केवी फीडर से जोड़ने का निर्णय लिया गया है. बिजली सप्लाई में कोई भी समस्या होने विकल्प के तौर पर 33 केवी फीडर से बिजली सप्लाई होती रहेगी. बिहार के शहरी क्षेत्रों में कुछ वीआईपी इलाकों में बिजली की यह सुविधा दी गई है. लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा.

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

अभी तक पटना के तमाम वीआईपी क्षेत्रों को इस योजना से जोड़ा गया है. लेकिन पूरे शहर को इस तरह की योजना से जोड़ना का काम शुरू हो गया है. साथ ही गांवों को भी फीडरों से जोड़ने के लिए पूरी तरह से योजना बनाई गई है. वित्तीय वर्ष में इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि इस योजना से बिहार के कई गांवों की बिजली आपूर्ति ठीक हो जाएगी.

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा
Exit mobile version