Site icon APANABIHAR

ऑनलाइन खरीदें और घर डिलिवर हो जाएगा Ola Electric स्कूटर, CEO ने दिए संकेत

apanabihar 9 25

भारतीय बाजार में जल्द ही Ola Electric स्कूटर लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्चिंग से पहले ही इसे ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी भी दावा कर रही है कि इसमें अपने सेगमेंट के कई बेस्ट फीचर मिलने जा रहे हैं। ओला सीईओ भाविश अग्रवाल सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक-एक कर स्कूटर की डिटेल्स शेयर कर रहे हैं। पहले स्कूटर के कलर ऑप्शन और टॉप स्पीड के संकेत देने के बाद अब उन्होंने इसके बिक्री विकल्प की जानकारी साझा की है। 

ऑनलाइन मिलेगा ओला स्कूटर?
कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री टेस्ला मॉडल की तरह की जाएगी, जिसके डीलर पार्टनर नहीं होंगे और इसके बजाय ऑनलाइन बुकिंग ली जाएगी। इस बीच भाविश अग्रवाल ने शुक्रवार शाम को ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से पूछा कि वे स्कूटर को किस तरह खरीदना पसंद करेंगे? इसके लिए उन्होंने दो ऑप्शन- ऑनलाइन व होम डिलिवरी, और फिजिकल स्टोर दिए हैं। अब तक 14 हजार से ज्यादा लोग वोट कर चुके हैं और करीब 60 फीसदी ने ऑनलाइन विकल्प चुना है। 

Exit mobile version