Site icon APANABIHAR

7वां वेतन आयोग : 10800 रुपए तक बढ़ जाएगी इन कर्मचारियों की सैलरी, जानिए क्‍या है नया डेवलपमेंट

apanabihar 5 26

1 करोड़ से ज्‍यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों (Pensioner) के लिए एक और शानदार खबर है। सरकार ने इसी महीने उनके महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का ऐलान किया था, जो दिसंबर 2020 तक के आंकड़े पर बेस्‍ड है। अब जून 2021 के महंगाई भत्‍ते के आंकड़े भी Labor ministry ने जारी कर दिए हैं। इसमें कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता 28 फीसद से भी ऊपर चला गया है।

Also read: मुजफ्फरपुर के साथ कई शहरों से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जाने टाइमिंग और किराया

Labor Ministry के मुताबिक जून 2021 में All India Consumer Price Index for Industrial Workers (AI CPI-IW) 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है। इससे यह बढ़कर 121.7 पर पहुंच गया है। इससे उनका DA अब 28 फीसद से बढ़कर 31 फीसद हो जाएगा। इसका सीधा फायदा कर्मचारियों को दिवाली के आसपास होगा। सरकार सितंबर-अक्‍टूबर में इसका ऐलान कर सकती है।

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर से दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन, देखें टाइमिंग के साथ किराया

3 फीसद महंगाई भत्‍ता बढ़ने के मायने

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर, और गया से दिल्ली के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के असिस्‍टेंट सेक्रेटरी जनरल एचएस तिवारी ने जागरण से बातचीत में कहा कि अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30 हजार रुपए महीना है तो इससे उसकी तनख्‍वाह 900 रुपए महीना बढ़ जाएगी। 1 साल में देखा जाए तो यह बढ़ोतरी 10800 रुपए महीना होगा। वहीं कैबिनेट सचिव स्‍तर के अफसर की सैलरी 7500 रुपए महीना बढ़ जाएगी, जिनकी बेसिक सबसे ज्‍यादा ढाई लाख रुपए महीना होती है। सालाना आधार पर देखें तो यह बढ़ोतरी 90 हजार रुपए महीना तक होगी।

Exit mobile version