Site icon APANABIHAR

Tokyo Olympics: Boxing में Amit Panghal मेडल की दौड़ से बाहर, इस खिलाड़ी ने दी मात

apanabihar 11 20

भारत के बॉक्सर अमित पंघाल (Amit Panghal) से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में मेडल की काफी उम्मीदें थीं, जो शनिवार को टूट गईं. अमित 52 किलोग्राम कैटेगरी के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में रियो ओलंपिक के सिल्वर मेडल विनर कोलंबिया (Colombia) के युबेरजेन मार्तिनेज (Yuberjen Martinez) से 1-4 से हारकर बाहर हो गए.

Also read: बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, बनेंगे 1530 KM लंबे 7 नए हाइवे

पंघाल पर भारी पड़े मार्तिनेज 

टॉप सीड अमित पंघाल (Amit Panghal) का ये पहला ओलंपिक था और उन्हें पहले दौर में बाय मिला था. पहले ही दौर से कोलंबियाई बॉक्सर ने पंघाल पर दबाव बना दिया लेकिन पंघाल ने वापसी करके पहले तीन मिनट में 4-1 से जीत दर्ज की.  इसके बाद मार्तिनेज की रफ्तार का वह सामना नहीं कर सके.

Also read: बिहार के इन शहरों से दिल्ली, पुणे, मुंबई, और वडोदरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

खतरनाक दिखे मार्तिनेज 

भारतीय मुक्केबाजी के हाई परफॉर्मेंस निदेशक सैंटियागो नीवा ने कहा, ‘वो एक दूसरे के साथ प्रैक्टिस कर चुके हैं. उनमें से कुछ में अमित ने आज से बेहतर प्रदर्शन किया था लेकिन कुछ में आज की ही तरह हुआ. यह हैरानी वाला नतीजा नहीं है क्योंकि हमने देखा है कि यह मुक्केबाज काफी खतरनाक है.’

Also read: मुजफ्फरपुर के साथ कई शहरों से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जाने टाइमिंग और किराया

पंघाल से टूटी उम्मीद

दूसरे दौर में मार्तिनेज ने पंघाल पर जबर्दस्त अटैक किया जिसका भारतीय मुक्केबाज जवाब नहीं दे सके. यह सिलसिला आखिरी तीन मिनट में भी जारी रहा और पंघाल सिर्फ बचाव करते रहे. नीवा ने कहा,‘हमें पता था कि क्यो हो सकता है लेकिन हमें उम्मीद थी कि अमित आखिरी 2 दौर में बेहतर करेंगे’

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर से दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन, देखें टाइमिंग के साथ किराया

जल्दी थक गए पंघाल

नीवा ने कहा,‘उसमें हिलने की ताकत नहीं बची थी और वह जवाबी हमले भी नहीं कर पा रहा था. उसके अति रक्षात्मक खेल से भी मार्तिनेज को काफी अंक मिले. मैंने किसी विरोधी के खिलाफ अमित को इतना थका हुआ नहीं देखा. वो अपनी लय में नहीं था. हमारा सामना काफी टैलेंटेड बॉक्सर से था.’

Exit mobile version