Site icon APANABIHAR

रेलवे ने टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू को दिया 2 करोड़ रुपये का इनाम, प्रमोशन भी मिला

apanabihar 3 22

भारतीय रेलवे ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को मालामाल कर दिया है। रेलवे ने अपने एथलीट को दो करोड़ रुपये का नकद इनाम देने के अलावा प्रमोशन देने का भी ऐलान किया है। इससे पहले, मणिपुर सरकार ने भी ओलंपिक मेडलिस्ट को एक करोड़ देने की घोषणा की थी। मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा के 49 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक जीता था। इसके लिए उन्होंने 202 किलो का कुल भार उठाया। 

Also read: बिहार के इन स्टेशनों से चलेगी सूरत और रतलाम के लिए स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने टोक्यो ओलंपिक में चानू के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें दो करोड़ रुपये के नकद इनाम के साथ-साथ प्रमोशन देने की भी घोषणा की। रेल मंत्री ने मीराबाई की सराहना करते हुए कहा कि वह देश का गर्व और भारतीय रेलवे का सम्मान हैं। वैष्णव ने ट्वीट कर कहा कि मीराबाई ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से करोड़ों भारतीयों को प्रेरित करने का काम किया है।

Exit mobile version