Site icon APANABIHAR

सवाल : एक किसान के पास कुछ मुर्गे और बकरियां हैं अगर सबके कुल 90 सिर और 224 पैर हैं तो बकरियों की संख्या कितनी होगी?

संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी कि सिविल सेवा में चयनित होने के लिए उम्मीदवार को काफी मेहनत करनी होती है और जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आईएएस की लिखित परीक्षा पास करने के साथ-साथ इंटरव्यू राउंड क्लियर करना भी बहुत मुश्किल होता है और इस इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवाल अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं|

इंटरव्यू में उम्मीदवार से काफी ट्रिकी और पेचीदा सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देने में अच्छे-अच्छों का हाल भी बेहाल हो जाता है और इसीलिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के इंटरव्यू के लिए काफी अच्छी तैयारी करनी होती है और आज हम आपके लिए इसी इंटरव्यू से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं तो आइए डालते हैं इन सवालों पर एक नजर

सवाल : चौरी-चौरा कांड के बाद महात्मा गाँधी ने कौनसा आन्दोलन स्थगित कर दिया था ?
जवाब : असहयोग आन्दोलन

सवाल : केरल के तट को क्या कहते हैं ?
जवाब : मालाबार तट

सवाल : जेंद-अवेस्ता किस धर्म की धार्मिक पुस्तक है ?
जवाब : पारसी

सवाल : भारत का राष्ट्रगान सबसे पहले कब गाया गया था ?
जवाब : 1911 के कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में.

सवाल : पानी का रासायनिक सूत्र क्या है ?
जवाब : H2O

सवाल : कनाडियन नेशनल रेलमार्ग कहाँ से कहाँ तक जाता है?
जवाब : हैलीफैक्‍स से बैंकूवर तक

सवाल : 1981 में स्‍थापित भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग (Forest Survey of India) का मुख्‍यालय कहाँ है?
जवाब : देहरादून

सवाल : ब्‍लैक हिल, ब्‍लू पर्वत और ग्रीन पर्वत नामक पहाडि़याँ किस देश में स्थित है?
जवाब : संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका में

सवाल : अफ्रीका के उत्‍तमाशा अन्‍तरीप (Cape of Good Hope) की खोज का श्रेय किस नाविक को दिया जाता है?
जवाब : बार्थोलोम्‍यू डियाज को

सवाल : भाखड़ा-नांगल परियोजना में मानव निर्मित झील को किस नाम से जाना जाता है?
जवाब : गोविन्‍द सागर के नाम से

सवाल : किस ग्रह केा लाल तारा (Red Star) की संज्ञा दी जाती है?
जवाब : मंगल (Mars) को

सवाल : उत्‍तरी अमेरिका में स्थित ‘माउण्‍ट मैकिले’ किस पर्वत की चोटी है?
जवाब : रॉकीज की

सवाल : नीदरलैण्‍ड में समुद्र से लिए गए भू-भाग को किस नाम से जाना जा‍ता है?
जवाब : पोल्‍डर के नाम से

सवाल : एक किसान के पास कुछ मुर्गे और बकरियां हैं. अगर सबके कुल 90 सिर और 224 पैर हैं तो बकरियों की संख्या कितनी होगी?
जवाब :  22 बकरियां होंगी.

Exit mobile version