Site icon APANABIHAR

IAS Interview सवाल : किस देश में लोग अंतिम संस्कार के समय डांस करते हैं?

हमारे देश में आईपीएस अफसर (IAS-IPS Officer) बनने के लिए लाखों की संख्या में नौजवान यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा देते हैं और इस पर परीक्षा को हमारे देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा मानी जाती है और इस परीक्षा को पास करना हर किसी के बस की बात नहीं होती| आईएएस या आईपीएस जैसे पदों पर सिलेक्शन पाने के लिए उम्मीदवार को काफी टफ एग्जाम का सामना करना होता है और इस एग्जाम का रिटेन जितना टफ होता है उससे भी कहीं ज्यादा टफ इसका इंटरव्यू होता है|

सवाल : प्रोटीन जोकि कोशिका के भीतर उपयोग की जाती है यह किसके द्वारा संश्लेषित होती है?
जवाब : मुक्त राइबोसोमस द्वारा

सवाल : सिल्वीकल्चर वनस्पति विज्ञान की वैशाखा है जिसके अंतर्गत वर्णन किया जाता है?
जवाब : शैवालों के संवर्धन का

सवाल : सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाया जाता है?
जवाब : टेरिडोफाइट्स में

सवाल : राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम किस वर्ष संसद द्वारा पारित किया गया?
जवाब : सन 1990 में।

सवाल : खाना पकाने वाली LPG गैस किसका मिश्रण होता है?
जवाब : प्रोपेन एवं ब्यूटेन का।

सवाल : बैरोमीटर की रीडिंग नीचे जाती प्रतीत हो तो यह किस चीज का संकेत है?
जवाब : तूफान के आने का।

सवाल : हाल ही में भारत को कोविड-19 से लड़ने के लिए किस देश ने 9.3 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की है ?
जवाब :जापान

सवाल : हाल ही में किस देश को ‘ड्रैगन फ्रूट्स’ का निर्यात विदेशी फलों की प्रजाति को बढ़ावा देने के लिए किया गया है ?
जवाब :संयुक्त अरब अमीरात

सवालः किस देश में लोग अंतिम संस्कार के दौरान डांस करते हैं?
जवाबः घना देश के लोग अंतिम संस्कार के दौरान डांस करते हैं|

Exit mobile version