Site icon APANABIHAR

LIC : रोज सिर्फ 28 रु जमा करने पर मिलेंगे 26 लाख रु, जानिए पूरी स्कीम

apanabihar.com

अपने खर्चों और वित्तीय जरूरतों को सही से चलाने के लिए बचत करना बेहद जरूरी होता है। बचत करने से भविष्य में आकष्मिक जरूरतों को पूरी करने में काफी आसानी होती है। अगर आप अपने बचत के पैसों को सही जगह पर इनवेस्ट करते हैं तो आप उस पर कमाई भी कर सकते हैं। बता दे की इस पॉलिसी में आप रोज सिर्फ 28-28 रु जमा करके 26 लाख रु पा सकते हैं। ये पैसा मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को मिलेगा। यदि पॉलिसी अवधि में उसकी मृत्यु हो जाए तो बीमा राशि बीमाधारक के परिवार को दी जाएगी। इन स्कीमों में आपको सिर्फ 1 प्रीमियम देना होगा, जिसके बाद आपको तुरंत हजारों रू की पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। फिलहाल यहां हम बात करेंगे एलआईसी उमंग स्कीम की।

कौन कर सकता है निवेश : आपको बता दे की एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी को 90 दिन से 55 साल तक की आयु का कोई भी ले सकता है। प्रीमियम पेइंग टर्म यानी पीपीटी की बात करें तो इस पॉलिसी में ये 15, 20, 25 और 30 साल के लिए तय है। ये वो अवधि होती है, जिसके लिए पॉलिसीधारक को प्रीमियम देना होता है। इसी पॉलिसी में रोज 28 रुपये का निवेश करके 26,16,250 रुपये का फंड बना सकते हैं।

ऐसे पाएं डेली 28 रु से 26 लाख रु : यदि आपकी उम्र 20 वर्ष हो और आप 25 साल का पीपीटी चुनें तो आपको कुल 2,58,752 रु का प्रीमियम अदा करना होगा। इस अवधि के दौरान आपका रोजाना का निवेश सिर्फ 28 रुपये रहेगा, जबकि मिलने वाला कुल रिटर्न 26,16,250 रु होगा। दूसरी बात ये है कि यदि आप 25 साल तक प्रीमियम भरें तो 45 साल की आयु से आपको कुल प्रीमियम का 8 फीसदी रिटर्न जिंदगी भर हर साल मिलेगा। ये करीब 20,000 रुपये होगा। यानी 45 साल की आयु से आपको हर साल 20-20 हजार रु मिलने शुरू हो जाएंगे।

मिलता है लोन : बता दे की इस पॉलिसी पर लोन पर भी मिल सकता है। ये बहुत अच्छी सुविधा है। मगर पॉलिसी के तीन साल पूरे करने के बाद ही आपको लोन मिल सकता है।

Exit mobile version