Site icon APANABIHAR

Impact of Janata Darbar : सत्यापन के बाद इसी सप्ताह मिलेगा सेविकाओं को वेतन

blank 15 13

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में सोमवार को सेविका ने फरियाद की है कि उनका वेतन काफी समय से लंबित है. इसके बाद समाज कल्याण विभाग ने भी इस समस्या के समाधान के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है.

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद ने कहा कि सेविका का वेतन काम के सत्यापन के बाद दे दिया जायेगा, इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. इस सप्ताह में जांच के बाद सभी सेविका का वेतन निर्गत कर दिया जायेगा.

Also read: बिहार में बिगड़ा मौसम, 22 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

उन्होंने कहा कि नियमानुसार किसी भी सेविका का वेतन उस वक्त तक निर्गत नहीं किया जा सकता है. जब तक उनके स्कूली सर्टिफिकेट की जांच नहीं कर ली जाये. लेकिन मामला यह भी है कि प्रमाण पत्र जांच को इतने दिनों तक लंबित नहीं रखा जा सकता है.

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

अगर इतने दिनों तक जांच लंबित था, तो सेविका को चयन मुक्त कर देना चाहिए था, लेकिन शिकायत में यह कहा गया है कि उनसे लंबे समय से काम लिया जा रहा है. इसलिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अगर सेविका लंबे समय से काम कर रही थी, तो उसका सारा ब्योरा विभाग को भेजे और सभी का वेतन तुरंत दिया जाये.

Also read: बिहार में कल से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

Exit mobile version