Site icon APANABIHAR

बिहार-झारखंड में सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन जल्‍द, 86 नई ट्रेनों के ऐलान की भी संभावना

blank 9 19

पूर्व मध्‍य रेलवे के अंतर्गत बिहार और झारखंड में सभी ट्रेनों को चलाने की तैयारी फिर से शुरू हो गई है। यह जानकारी मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी। उन्‍होंने दावा किया कि 86 और ट्रेनों को फिर से चलाने के लिए रेलवे बोर्ड से अनुमति मांगी गई है। इसके साथ ही 30 जोड़ी लोकल ट्रेनों का परिचालन एक ही दिन शुरू करने की तैयारी भी चल रही है।

Also read: बिहार में 24 घंटे के अंदर बदलेगा मौसम, इन जिलों मव गरजेंगे बादल

दरअसल लोकल ट्रेनों को चलाने के लिए दैनिक यात्री काफी दबाव बना रहे हैं। लोकल ट्रेनें चलाने की मांग को लेकर पटना-आरा रेलखंड के सदिशोपुर स्‍टेशन पर सोमवार को लोगों ने दो घंटे तक मेमू ट्रेन को रोक कर रेल यातायात बाधित किया था। मंगलवार को भी दैनिक यात्रियों ने इसी स्‍टेशन पर दो मेमू ट्रेनों को रोक कर नई दिल्‍ली – हावड़ा मुख्‍य रेल लाइन पर यातायात रोक दिया।

Also read: बिहार में आज इन जिलों में बारिश की संभावना, जाने IMD अलर्ट

एक्‍सप्रेस ट्रेनों को भी बढ़ाने की चल रही तैयारी

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

रेलवे की ओर से लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है। पूर्व मध्य रेल में पहले 307 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस तथा 190 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जाता था। पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए 279 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस तथा 74 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। रेलवे की ओर से शीघ्र ही सभी रेलखंडों पर सवारी गाडिय़ों के चलाने की योजना है। इसके लिए पूर्व मध्य रेल मुख्यालय की ओर से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है।

Also read: बिहार में फिर होगी बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

Exit mobile version