Site icon APANABIHAR

चीन से झड़प में शहीद हुए 16 बिहार रेजिमेंट के जवानों को रिपब्लिक डे पर किया जाएगा सम्मानित

AddText 01 17 02.13.53

कुछ ही समय पहले भारत और चीन के बीच झड़प में शहीद हुए बिहार रेजिमेंट के 16 जवानो के बारे में अभी भी देश नहीं भुला है सूत्रों के अनुसार कर्नल बी. संतोष बाबू 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग अफ़सर थे कर्नल बाबू समेत 20 जवान गलवान घाटी में चीनी सेना से हुई झड़प में शहीद हो गए जो 15 जून हो हुईं थी तरह से दोनों देश को बीच तकव काफी बड़ा हुआ है।

Also read: सोने के भाव में आई कमी, चांदी के भाव बरकरार, जाने 24 कैरेट सोने का रेट

आपको बता दे की गलवान घाटी में हैंड टू हैंड कॉम्बैट में हमारे जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी तो वही अभी तक चीन ने अपने शहीद हुए सैनिकों की संख्या तक नहीं बताई है उसने सिर्फ इस बात को स्वीकार किया है की उस दिन उसके भी कुछ सैनिक मारे गए थे ऐसा माना जा रहा है की उस दिन चीन के 35 सैनिक मारे गए थे।

Also read: जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

जहा चीन अपने शहीद हुए सैनिकों के बारे में कुछ कहाँ नहीं रहा है तो वही कर्नल बाबू समेत 20 शहीदों का नाम नेशनल वॉर मेमोरियल में लिखा गया है और भारतीय सेना ने गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में लेह स्थित पोस्ट 120 में एक मेमोरियल बनाया है।इसके साथ ही शहीद हुए बिहार रेजिमेंट के 16 जवानों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

Also read: बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

Also read: ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सिट, बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
Exit mobile version