Site icon APANABIHAR

WhatsApp ने फिर की गलती, गूगल पर लीक हो गई वेब वर्जन से कॉन्टेक्ट लिस्ट

AddText 01 17 08.34.45

पहले WhatsApp की नई पॉलिसी को लेकर बखेड़ा हुआ, उसके बाद व्हाट्सएप ग्रुप के इनवाइट गूगल पर लीक हो गए। अब फिर से व्हाट्सएप के नाम एक और विवाद जुड़ गया है।

Also read: बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

WhatsApp के वेब वर्जन से कॉन्टेक्ट लिस्ट गूगल पर लीक हो गई है। व्हाट्सएप वेब यूजर्स की कॉन्टेक्ट लिस्ट गूगल सर्च इंडेक्सिंग में देखे गए हैं।

Also read: जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

नए लीक की पुष्टि भी साइबर रिसर्चर राजशेखर राजाहरिया ने ही की है। उन्होंने बताया कि गूगल पर लीक हुए सभी नंबर्स निजी हैं ना कि बिजनेस, हालांकि व्हाट्सएप ने इस लीक पर अभी तक कुछ नहीं कहा है।

Also read: ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सिट, बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

तीन महीने के लिए टला प्राइवेसी का अपडेट
व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी आठ फरवरी से लागू होने वाली थी लेकिन विवाद के बाद कंपनी ने अपनी नई पॉलिसी को अगले तीन महीने के लिए टाल दी है।

Exit mobile version