Site icon APANABIHAR

तेज़ी से बढ़ते यूज़र्स के कारण Signal App हुआ डाउन, लोग नहीं भेज पा रहे हैं मैसेज

AddText 01 16 06.50.42

व्हॉट्सएप्प की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चिंतित लोगों ने तेज़ी से Signal App डाउनलोड की. इससे व्हॉट्सएप्प और फ़ेसबुक थोड़े परेशान हो गए|

क्योंकि लोग उन्हें छोड़ इस नए प्लेटफ़ॉर्म पर जा रहे थे. लेकिन एक साथ इतने सारे यूज़र्स आ जाने से App पर लोड बढ़ गया और वो डाउन हो गया|

Signal App के डाउन होने से दुनियाभर के यूज़र्स परेशान हैं. वो अपने दोस्तों को मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं|

Signal ने भी ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है. Signal ने लिखा कि उन्हें तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है और इससे निपटने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. जल्द से जल्द ये समस्या दूर हो जाएगी|

Exit mobile version