Site icon APANABIHAR

मोदी कैबिनेट विस्तार पर आरजेडी का तंज, कहा- खराबी इंजन में और बदले डिब्बा जा रहे हैं, जेडीयू पर ये कहा

blank 4 12

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने बुधवार को हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तंज कसा है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि खराबी इंजन में है और बदले डिब्बे जा रहे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू के शामिल होने पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि आज फिर साबित हो गया है कि नीतीश कुमार जाति प्रेम से बाहर नहीं निकल सकते।

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

उन्होंने कहा कि व्यवहारिक रूप से किसी भी दल के मंत्रिमंडल में शामिल होने का पहला हक संसदीय दल के नेता का होता है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि इसकी पृष्ठभूमि तैयार करने के लिए ही आरसीपी सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर उत्तराधिकारी बनाया गया था। उन्होंने कहा कि आश्चर्य है कि ललन सिंह जैसे तेज-तर्रार नेता भी गच्चा खा गए।

Also read: बिहार में कल से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

जदयू जाति विशेष की पार्टी: तेजप्रताप
पूर्व मंत्री और राजद विधायक तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर आरसीपी सिंह को मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने पर कहा कि यह तय करता है कि जदयू एक जाति विशेष की पार्टी है। नए मंत्रियों को शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्होंने लिखा है कि सुशील मोदी जी के लिए ढेर सारी सांत्वनाएं।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

Exit mobile version