Site icon APANABIHAR

IAS-IPS देने के मामले में टॉपर है बिहार, PM नरेंद्र मोदी भी मानते हैं बिहारी अधिकारियों का लोहा

blank 11 7

हर साल आयोजित होने वाली यूपीएससी परीक्षा में हर साल देश भर से सैंकड़ों युवा आइएएस और आईपीएस बनते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज भी इन परीक्षा में यूपी और बिहार का दबदबा कायम है। एक रिपोर्ट के अनुसार आईएएस परीक्षा में सबसे अधिक यूपी और ​दूसरे नंबर पर बिहार के युवा पास होते है।

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

एक रिपोट के अनुसार 1972 से 2016 तक, यूपीएससी में सबसे ज्यादा टॉपर देने वाले राज्यों के लिस्ट में बिहार सबसे ऊपर हैं। इस मामले में बिहार उत्तर प्रदेश के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है। दोनों प्रदेश ने 5-5 यूपीएससी टॉपर दिए हैं। आपको बता दें की बिहार से 1987 में आमिर सुभानी UPSC टॉपर थे।1988 में प्रशांत कुमार, 1996 में सुनील कुमार बरनवाल, 1997 में देवेश कुमार और 2001 आलोक रंजन झा ने यूपीएसी टॉप किया था। इस हिसाब से बिहार के छात्र आईएएस टॉपर बनने में पहले स्थान पर हैं।

Also read: बिहार में फिर होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

20 सालों का ये है रिकॉर्ड

Also read: बिहार में आज इन जिलों में बारिश की संभावना, जाने IMD अलर्ट

पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड देखें तो बिहार से आईएएस अधिकारियों की संख्या में इजाफा हुआ है। वर्ष 1997 से 2006 के बीच 10 सालों में देश भर से चुने गए 1588 आईएएस अधिकारियों में से बिहार से 108 (6.80 प्रतिशत) शामिल रहे। यह आंकड़ा अगले 10 सालों में बढ़ा।वर्ष 2007 से 2016 के बीच देश भर से चुने गए कुल 1664 आईएएस अधिकारियों में से बिहार से 125 (7.51 प्रतिशत) शामिल हुए। हालांकि यह बढ़ोतरी अभी बिहार से कुल आईएएस अधिकारियों की संख्या में कम है।

Also read: बिहार में 24 घंटे के अंदर बदलेगा मौसम, इन जिलों मव गरजेंगे बादल

Exit mobile version