Site icon APANABIHAR

सवाल : वह ऐसी कौन सी चीज है, जिसे पहनने वाला खरीद नहीं सकता और खरीदने वाला खुद पहन नहीं सकता है?

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा को लेकर हमारे देश के युवाओं में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है और तीन चरण में होने वाली इस परीक्षा का सबसे अंतिम स्टेज यानि की इंटरव्यू राउंड सबसे कठिन राउंड माना जाता है और इस इंटरव्यू में उम्मीद्वार से काफी ट्रिकी और दिमाग घुमाने वाले सवाल पूछे जाते है जिसका जवाब बहुत ही समझदारी के साथ देना होता है | आज हम आपके लिए कुछ इसी तरह के सवाल जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इनपर एक नजर

सवाल : ग्रीनहाउस गैसों का तीसरा सबसे बड़ा उत्सर्जक कौन है?
जवाब : भारत संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बाद ग्रीनहाउस गैसों का तीसरा सबसे बड़ा उत्सर्जक है.

सवाल : भारत में सर्वोच्च न्यायालय की कृत्रिम बुद्धिमत्ता समिति के पहले अध्यक्ष कौन थे?
जवाब : CJI SA Bobde कृत्रिम बुद्धिमत्ता समिति के पहले अध्यक्ष थे.

सवाल : इस वर्ष 4 दशकों के बाद कहां सुप्त ज्वालामुखी फटा?
जवाब : चार दशक से अधिक समय तक सुप्त रहने वाला La Soufrière 9 अप्रैल, 2021 को पहली बार तीन दिन पहले फट गया था और तब से यह विस्फोटक रूप से नष्ट हो रहा है.

सवाल : बरौनी तेलशोधन कारखाना (Oil refinery) किस राज्‍य में है?
जवाब : बिहार में

सवाल : ब्राजील स्थित अमेजन बेसिन के वन क्‍या कहलाते हैं?
जवाब : सेल्‍वास (selvas)

सवाल : अफ्रीका में आस्‍वान बाँध (Aswan Dam) किस नदी पर है?
जवाब : नील नदी पर

सवाल : रबात किस देश की राजधानी है?
जवाब : मोरक्‍को की

सवाल : भारत में कितना क्षेत्र वनो से आच्‍छादित है?
जवाब : 752.3 लाख हेक्‍टेयर

सवाल : देश में कितनी बाघ परियोजनाएं कार्यरत है?
जवाब : 23

सवाल  : वह ऐसी कौन सी चीज है, जिसे पहनने वाला खरीद नहीं सकता और खरीदने वाला खुद पहन नहीं सकता है?
जवाब: इस प्रश्न का सही जवाब “कफन” है। व्यक्ति अपने लिए कफ़न कभी नहीं खरीदता है और जो व्यक्ति खरीदता है वो कफन पहन नहीं सकता

Exit mobile version