IAS या IPS अधिकारी बनने का सपनाहमारे देश के ज्यादातर युवा देखते है और वही इन प्रतिष्ठित पदों पर नियुक्त होने के लिए उम्मीद्वार को UPSC की सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक करना होता है जो की हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है और वही हर साल लाखों उम्मीद्वार इस परीक्षा में शामिल होते है और अपनी किस्मत अजमाते है पर उनमे से कुछ को ही इस परीक्षा में सफलता मिल पाती है और वही UPSC के सिविल सर्विसेज के अंतिम चरण में होने वाला इंटरव्यू भी काफी ज्यादा चर्चाओं में बना रहता है आज हम आपके लिए कुछ असी ही सवाल लेकर आये है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

सवाल : भारतीय राष्ट्री य कांग्रेस के प्रथम अध्यमक्ष व्योपमेश चन्द्र बनर्जी पुन: कब और किस कांग्रेस अधिवेशन के अध्यशक्ष बनें?
जवाब : 1892, इलाहाबाद अधिवेशन के

सवाल : कन्ट्रो लर एण्डअ ऑडीटर जनरल कब सेवा निवृत्तय होते हैं?
जवाब : नियुक्ति के 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु पूरी करने पर

सवाल : मुख्यि चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
जवाब : राष्ट्रिपति

सवाल : किसी विधेयक को धन-विधेयक होने का अन्तिम निर्णय कौन देता है?
जवाब : लोकसभा अध्यधक्ष

सवाल : किस ग्रह केा लाल तारा (Red Star) की संज्ञा दी जाती है?
जवाब :मंगल (Mars) को

सवाल : उत्त(री अमेरिका में स्थित ‘माउण्ट मैकिले’ किस पर्वत की चोटी है?
जवाब :रॉकीज की

नीदरलैण्ड में समुद्र से लिए गए भू-भाग को किस नाम से जाना जा‍ता है?
जवाब : पोल्ड र के नाम से

सवाल : लन्दडन किस नदी के तट पर स्थित है?
जवाब :टेम्सन नदी के तट पर

सवाल : भारत की सर्वाधिक गहरी खान कौन सी है?
जवाब : कोलार की खान

सवाल : दक्षिणी अमेरिका का कौन सा देश क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है?
जवाब : ब्राजील

सवाल : मंगल और बृहस्पाति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर परिक्रमाकरने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्याै कहते हैं?
सवाल : क्षेद्रग्रह (Asteroids)

सवाल :वह क्या चीज़ है जो खरीदने पर काली और इस्तेमाल करने पर लाल और फेंकने पर सफेद हो जाती है?
जवाब : कोयला

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.