हर साल हमारे देश में लाखों की संख्या में युवा IAS या IPS ऑफिसर बनने का सपना लेकर UPSC की सिविल सेवा परीक्षा  की तैयारी करते है और उनमे से कुछ ही उम्मीद्वार असी होते है जिनका फाइनल सिलेक्शन होता है और वो  मेरिट में शानदार स्थान हासिल करके अपना IAS बनने का ख्वाब पूरा करते है |वही UPSC की सिविल सेवा परीक्षा तीन स्टेज में सम्पन्न होती है जिसमे पहले प्रील्मिस और मेंस की परीक्षा होती है और इसके बाद उम्मीद्वार का इंटरव्यू होता है आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये है जो की प्रतियोगिता के दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है तो आइये डालते है इनपर एक नजर

सवाल : भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Indian Evidence Act) कब लागू किया गया था?
जवाब : भारतीय साक्ष्य अधिनियम वर्ष 1872 में सितंबर के पहले दिन लागू हुआ था.

सवाल : विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day ) कब मनाया जाता है?
जवाब : हमारे जीवन में दूध और डेयरी उत्पादों के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है.

सवाल : काँमनवील पत्रिका का प्रकाशन किसने किया था
जवाब :ऐनी बेसेन्ट ने

सवाल : किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है
जवाब :अमर्त्य सेन

सवाल : वारंगल में अनुमाकोण्डा के हजार स्तंभो वाले मंदिर का निर्माण किस काकतीय शासक ने कराया था ?
जवाब : रुद्रदेव

सवाल : इल्तुतमिश द्वारा स्थापित “चालीसा दाल” को दिल्ली सल्तनत के किस शासक द्वारा समाप्त किया गया ?
जवाब : बलबन

सवाल : सिकंदर लोदी ने संस्कृत के किस ग्रन्थ का “फहरंगे सिकंदरी” के नाम से अनुमान करवाया ?
जवाब : आयुर्वेद

सवाल : परमाणु रिएक्टर में, भारी पानी का उपयोग किया जाता है
जवाब : मॉडरेटर

सवाल : एक ट्रांसफार्मर Ac को कम करने या बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है
जवाब : वोल्टेज

सवाल : सौर पैनल में किस सामग्री का उपयोग किया जाता है
जवाब : सिलिकॉन

सवाल : ऐसा क्या है, जो साल में सिर्फ एक ही बार आता है, और सप्ताह में दो बार?
जवाब : “e” यह वर्ड साल को इंग्लिश में Year कहते है, और सप्ताह को Week अब देखिये- Year में “e” वर्ड 1 बार आता है, और Week में 2 बार.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.