Site icon APANABIHAR

इंटरव्यू सवाल : वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छिपाता है?

apanabihar 1

UPSC की सिविल सेवा सर्विसेज की परीक्षा पास करना अपने आप में ही के बहुत बड़े गर्व की बात होती है और जो भी उम्मीद्वार इस परीक्षा को पास कर लेते हुए उनका चयन IAS IPS जैसे प्रतिष्ठित पदों के लिए किया जाता है |UPSC की परीक्षा कुल तीन चरणों में सम्पन्न होती है जिसमे पहले दो लिखित परीक्षाएं होती है और फिर अंतिम चरण में उम्मीद्वार का इंटरव्यू होता है आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इनपर एक नजर

सवाल : विश्व मैं भारत के अलावा 15 अगस्त को ही स्वतंत्रता दिवस और किस देश में मनाया जाता है?
जवाब : कोरिया

सवाल : ऐसा कौन सा देश है जहाँ के डाक टिकट पर उस देश का नाम नहीं होता ?
जवाब : ग्रेट ब्रिटेन

सवाल : भारत में अरबी सिक्का लाने वाला पहला शख्स कौन था?
जवाब : इल्तुतमिश

सवाल : वह कौन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते है और खा भी सकते है ?
जवाब : लोंग, लोंग को औरत नाक में पहनती है और लोंग खाने के लिए भी उपयोग की जाती है।

सवाल : विमुद्रीकृत धन का कितना प्रतिशत सरकार के पास वापस आ चुका है?
जवाब 99.30 %

सवाल : GOAL भारत के किस केंद्रीय मंत्रालय की एक पहल है?
जवाब जनजातीय मामलों के मंत्रालय

सवाल : किस राज्य को सड़कों को हर्बल सड़कों के रूप में विकसित करने के लिए एक परियोजना की शुरूआत की है और इस हर्बल सड़कों की लंबाई क्या है?
जवाब उत्तर प्रदेश (800 किमी)

सवाल : शब्द ‘EVAPORATE’ में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं जिनके बीच शब्दों में उतने ही अक्षर हैं जितने कि उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं
जवाब चार

सवाल : एक निश्चित कूट भाषा में ‘PROTOCOL’ को ‘6’ लिखा जाता हैं तो ‘NASDAQ’ को उसी कूट भाषा में कैसे लिखा जायेगा?
जवाब : 2

सवाल : मोती का मुख्य घटक क्या है?
जवाब : केवल कैल्शियम कार्बोनेट

सवाल : किस प्रकार का कंप्यूटर डिजिटल घड़ी में पाया जा सकता है?
जवाब : एंबेडेड कंप्यूटर

सवाल : पेन का उपयोग करके ड्रॉइंग का उपयोग किस उपकरण से किया जाता है जो जंगम हथियारों से जुड़ा होता है?
जवाब : प्लॉटर

सवालः वो कौन सी चीज है जो औरत छुपाती है और मर्द छुपाता है?
जवाबः सही जवाब है पर्स क्योंकि औरत हमेशा पर्स दिखा कर चलती है लेकिन आदमी पर्स छिपाकर चलता है.

Exit mobile version