संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Exam) की परीक्षा किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होती है और सिविल सर्विसेज की ये तीन चरणों में होने वाली परीक्षा की सबसे अंतिम कड़ी होती है इंटरव्यू प्रक्रिया और UPSC का प्री और मेंस क्वालीफाई करने वाले उम्मीद्वार को अंतिम चरण में लिए भेजा जाता है जिसमे उसका इंटरव्यू लिया जाता है आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

सवाल : “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस” को अल्पमत का प्रतिनिधि किसने कहा था?
जवाब : डफरिव ने

सवाल : वायसराय लॉर्ड रीडिंग वे किस वर्ष विशेषाधिकार का इस्तेमाल करके नमक-कर कानून पारित किया?
जवाब : 1923 ई. में

सवाल : ‘अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी की अध्यक्षता किसने की थी?
जवाब : महात्मा गांधी ने (इसका अधिवेशन 24 नवम्बर 1919 के दिल्ली में हुआ था)

सवाल : असहयोग आन्दोलन का कार्यक्रम कांग्रेस के किस अधिवेशन में स्वीकार किया गया था?
जवाब : कलकत्ता अधिवेशन में

सवाल : तलाक होने मूल कारण क्या है?
जवाब : तलाक शब्द को सुनते ही आपको लगता होगा इसका मुख्य कारण है झगड़ा होना। लेकिन नहीं तलाक का मूल कारण है शादी होना। अगर शादी नहीं हो तो तलाक ही नहीं होगा।

सवाल : अगर हम जमीन में गढ्ढा खोदते जाए तो क्या हम अंतरिक्ष तक पहुंच जाएंगे ?

जवाब : साल 1970 में एक रुसी विज्ञानिक ने धरती पर कोला सुपरडीप बोरहोल नाम के एक होल को खोदना शुरू किया था और वो ये देखना चाहते थे की धरती पर कितनी गहराई तक गड्ढा खोदा जा सकता है और लगातार 19 सालों तक खुदाई करने के बाद 12262 मीटर (40,230 फीट) तक पहुँचने के बाद तापमान बढ़ने की वजह से जमीन खोदने वाली मशीन काम करना बंद कर दी और तब रूस के इस साइंटिस्ट्स ने इस होल का नाम Door to Hell (नर्क का दरवाजा) रख दिया था और साइंटिसट के मुताबिक धरती का 6400 किलोमीटर नीचे है, जहां पहुंचने के बारे में सपने में भी सोचा भी नहीं जा सकता और इस वजह से धरती में गड्ढा खोदकर अंतरिक्ष में जाने वाली बात पूरी तरह से गलत है |

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.