Site icon APANABIHAR

बिहार में लॉकडाउन के साथ बढ़ा ऑटो का किराया, जानें अब कितना देना होगा पैसा

blank 14 18

परिवहन विभाग ने करीब आठ साल बाद ऑटो-टेंपो के किराये में वृद्धि की है। विभाग ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का हवाला देते हुए गाड़ियों की श्रेणी के अनुसार किराया तय किया है और स्पष्ट किया है कि इससे अधिक किराया लेने पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि ऑटो संघ इन आठ वर्षों में कई बार अपने स्तर से ही किराया बढ़ा चुका है। ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष राजकुमार झा का कहना है कि विभाग के स्तर से जो दर तय की गई है, वह नाकाफी है।

Also read: Bihar Weather Today : बिहार में होने वाली है बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

इससे ऑटोचालकों को नुकसान ही होगा। विभाग ने किराया बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी करते हुए 30 दिनों के अंदर आपत्ति और सुझाव मांगा है। सभी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को निर्देश निर्गत कर प्वाइंट टू प्वाइंट किराया निर्धारण करने को कहा गया है। इसके साथ ही प्रत्येक वाहन चालक को किराये की तालिका वाहन में लगाने का निर्देश दिया गया है। 

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिज़ाज गर्मी से मिली राहत, यहां होगी बारिश

यह है अनुशंसित किराये की दर

Also read: बिहार के इन जिलों में होगी अच्छी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

पेट्रोल ऑटो : मीटर वाले या रिजर्व बुक करने पर पहले 2 किलोमीटर के लिए 18 रुपये। इसके बाद प्रति किमी 9 रुपये की दर से भुगतान। शेयर्ड ऑटो  में पहले दो किलोमीटर के लिए 4.80 पैसा प्रति व्यक्ति और इससे अधिक सफर करने पर तीन रुपये प्रति किलोमीटर।

Also read: Bihar Mausam Today: बिहार में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, आंधी-बारिश का अलर्ट

डीजल ऑटो : मीटर लगे होने या रिजर्व करने पर पहले दो किमी के लिए 14 रुपये 40 पैसे। इससे अधिक सफर करने पर 7.20 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान। शेयर्ड ऑटो में पहले दो किमी का किराया 4.80 रुपये। इससे अधिक सफर करने पर 2.40 रुपये प्रति किमी की दर से।

विक्रम टेंपो : सात लोगों की क्षमता वाले विक्रम टेंपो या ऑटो का रिजर्व किराया पहले दो किमी के लिए तीन रुपये प्रति व्यक्ति। इससे आगे सफर करने पर 1.50 रुपये प्रति किमी। चालक सहित आठ लोगों के बैठने वाले ऑटो का किराया पहले दो किमी का तीन रुपये प्रति व्यक्ति। इससे आगे सफर करने पर 1.50 रुपये प्रति किमी किराया तय किया गया है। 

सीएनजी ऑटो : मीटर लगे ऑटो या रिजर्व बुक करने पर पहले दो किमी के लिए 15 रुपये व इससे अधिक दूरी के लिए 7.50 रुपये प्रति किमी। शेयर्ड ऑटो का किराया पहले दो किमी के लिए चार रुपये प्रति किमी व इससे अधिक दूरी का किराया 2.50 रुपये किमी तय किया गया है।

Exit mobile version