Site icon APANABIHAR

बिहार के इन 13 जिलों में 100 रुपए के पार गया पेट्रोल जाने आपके जिले में क्या है रेट

blank 11 19

इस महंगाई के दौर में लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इधर गुरुवार को एक बार फिर से पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है इसी के साथ साथ ही पेट्रोल की कीमत में बिहार के कई जिलों में अब 100 के पार चला गया है आपको बता दूं कि बिहार के 13 जिलों में पेट्रोल का दाम 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर चला गया है वहीं कई ऐसे जिले हैं जहां पर पेट्रोल के दाम अब भी 100 से नीचे है।

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच होगी बारिश, इन जिलों में बारिश की संभावना

सौ के पार वाले जिले बिहार के कुछ ऐसे जिले हैं जहां पर पेट्रोल के भाव अवसर पर हूं पर पहुंच गए हैं इसमें अटरिया जहां पर अररिया – 100.53, बांका- 100.09, भागलपुर – 100.79 पूर्वी चंपारण – 100.20 जमुई -100.51 कैमूर -100.21 कटिहार -100.36 किशनगंज -100.60 लखरीसराय – 100.08 मुंगेर – 100.08 सीतामढ़ी- 100.02 सुपौल – 100.03 पश्‍चिम चंपारण- 100.76 है ।

Also read: बिहार में इस साल इन सड़कों का काम होगा पूरा, कई सड़कों पर काम जारी

99 रुपये से ऊपर वाले जिले अरवल – 99.25 औरंगाबाद – 99.42 भोजपुर – 99.58 बक्‍सर – 99.81 दरभंगा- 99.62 गया- 99.39 गोपालगंज – 99.89 जहानाबाद- 99.13 खगडि़या – 99.07 मधेपुरा – 99.53 मधुबनी- 99.88 मुजफ्फरपुर -99.34 नालंदा – 99.28 नवादा – 99.61 पटना -99.29 पूर्णि‍या – 99.83 रोहतास -99.99 सहरसा – 99.46 सारण – 99.23 सीवान- 99.76 शेखपुरा – 99.93 शिवहर – 99.90 वैशाली – 99.25 है यह सभी कीमते थोड़ी ऊपर निचे हो सकती है ।

Also read: बिहार में इस दिन से गरजेंगे बादल होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

Also read: बिहार में भीषण गर्मी से मिली राहत, इन 12 जिलों में होगी बारिश
Exit mobile version