Site icon APANABIHAR

तत्काल टिकट के लिए एजेंट के पास जाने की जरूरत नहीं, इन आसान उपाय से बन जाएगा काम

blank 6 20

कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के कारण देश भर में सैकड़ों टे्नों का आवाजाही बंद कर दी गई थी। इसके कारण लाखों लोग दूसरे शहर में ट्रेन खुलने का इंतजार कर रहे थे। अब जब कोरोना महामारी कम हुई तो रेल मंत्रालय ने ट्रेन चालू करना शुरू कर दिया है।

Also read: बिहार के लिए चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

ऐसे स्थिति में रेल यात्रा के लिए लोग टिकट बुकिंग भी कर रहे, कुछ लोग तत्काल घर बैठे IRCTC App के जरिए ऑन लाइन टिकट आसानी से बुक करा सकते हैं। लेकिन हम बताने जा रहे हैं घर बैठे तत्काल रेल टिकट कैसे बनाया जा सकता है। जी हां यह आप सही सुन रहे हैं, हम आज आपको बताने जा रहे हैं घर बैठे कैसे तत्काल रेल टिकट आप खुद बना सकते हैं। इसके लिए आइआरसीटीसी पर मास्टर लिस्ट बनाकर उपयोग करते हैं तो आपको तत्काल टिकट जल्द ही बुक हो जाएगा।

Also read: मुजफ्फरपुर के साथ कई शहरों से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जाने टाइमिंग और किराया

मास्टर लिस्ट तैयार कर ऐसे बना सकते हैं तत्काल टिकट

Also read: बिहार को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, इन जिलों में चलेगी यह ट्रेन

रेल की यात्रा करना हो और टिकट बुकिंग नहीं हुआ है तो घबराने की जरुरत नहीं है। इसके लिए मास्टर लिस्ट सबसे पहले तैयार करना पड़ता है।

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर से दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन, देखें टाइमिंग के साथ किराया

ऐसे करें आइआरसीटीसी मास्टरलिस्ट का प्रयोग

जब आप आइआरसीटीसी के जरिए टिकट बुक करेंगे और बुक नाउ पर टाइप करेंगे तो आपके पास बुकिंग स्क्रीन आ जाएगी। यहां पर माई सेवड पैसेंजरर्स का लिटस् विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने पर जो विंडो खुलेगी। उसमें दिए गए पैसेंजर आपकी मास्टर लिस्ट होगी। इसमें से आप सदस्यों का चयन करें, जिनका टिकट बनवाना है। ऐसा करने से आपको पैसेंजर का डिटेल्स अलग-अलग भरकर समय नहीं गंवाना पड़ेगा। ऐसे में आप खुद ही टिकट बुक कर सकते हैं। इसमें किसी तरह का कोई एजेंट की जरुरत नहीं पड़ेगी

Exit mobile version