Site icon APANABIHAR

सरसों तेल में आई भारी गिरावट के बाद, जानिए क्या है अब प्याज की नई कीमत

blank 7 18

पटना की थोक मंडी में प्याज की कोई कमी नहीं है। पटना में नासिक से हर दिन लगभग डेढ़ सौ टन प्याज पहुंच रही है। थोक मंडी में प्याज की कीमत 12 से 18 रुपये के बीच पहुंच गयी है। थोक दुकानदारों के अनुसार थोक कीमतों में लगातार कमी हो रही है। लेकिन बीते कई दिनों से पटना में प्याज के भाव आसमान छू रहे हैं। थोक मंडी से खुदरा मंडी पहुंचते-पहुंचते प्याज के दाम लगभग दोगुने हो जा रहे हैं। पटना की खुदरा मंडी में प्याज 30 से 32 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। इस कारण आम आदमी के रसोई का बजट बिगड़ रहा है।

Also read: बिहार के इन जिलों में होगी अच्छी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

थोक और खुदरा मंडी के बीच 14 से 18 रुपये तक का अंतर कैसे हो जाता है, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। बिहार प्याज एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद रंजन बढ़ती महंगाई को देखते हुए राज्य सरकार के अधिकारियों को मनमाने खुदरा मूल्यों पर लगाम लगाने की सलाह देते हैं।

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच मिली राहत, इन जिलों में होगी बारिश

मीठापुर थोक सब्जी विक्रेता राम कुमार साव कहते हैं कि दूसरे राज्यों में खुदरा विक्रेता मनमाना दाम नहीं तय कर सकते हैं। लेकिन बिहार में इसे नियंत्रित नहीं किया जाता। इसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ता है।

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी के बीच इन 4 जिलों में होगी बारिश, देखें IMD का रिपोर्ट

ये हैं खाद्य पदार्थो के थोक और खुदरा मूल्य

चावल लक्ष्मीभोग – 4200 रुपये – 45 रुपये

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में होगा बारिश

अरहर दाल – 9100 रुपये – 100 से 105 रुपये

मसूर दाल – 7700 रुपये – 82 से 88 रुपये

चना दाल – 6550 रुपये – 72 से 75 रुपये

मूंग दाल – 9000 रुपये – 100 से 105 रुपये

चना – 5800 रुपये – 64 रुपये

आटा – 2000 रुपये – 24 रुपये

चीनी – 3800 रुपये – 40 रुपये

आलू – 1150 रुपये – 15 से 20 रुपये

प्याज – 2200 रुपये – 30 रुपये

Exit mobile version