Site icon APANABIHAR

बिहार की बेटियों के हक में CM नीतीश ने लिया एक और बड़ा फैसला, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में 33% सीटें रिजर्व

blank 14 16

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बिहार की बेटियों के लिए एक और बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश में स्थापित होने वाले खेल विश्वविद्यालय (स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी) में नामांकन में एक तिहाई सीटें आरक्षित करने की घोषणा की है. इसका आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि इससे खेल की ओर छात्राएं अधिक प्रेरित होंगी और उनकी संख्या भी बढ़ेगी. खेल विश्वविद्यालय स्थापित हो जाने से राज्य में खेलों को काफी बढ़ावा मिलेगा. विद्यार्थियों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा.

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

बता दें कि सीएम नीतीश ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से खेल विश्वविद्यालय से संबंधित प्रस्तावित विधेयक के प्रस्तुतीकरण देखते हुए यह निर्देश जारी किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि यथाशीघ्र इस पर गहन विचार-विमर्श और स्थल भ्रमण करके फिर से इसे प्रस्तुत किया जाए. उन्होंने कहा कि जब से काम करने का मौका मिला है, विकास के कई कार्य करने के साथ-साथ खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए भी कई कदम उठाये गये हैं.

Also read: बिहार में इस दिन से गरजेंगे बादल होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
Exit mobile version