Site icon APANABIHAR

बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा से मां वैष्णो देवी जाना आसान, बिहार से जम्मू के लिए स्पेशल ट्रेन

blank 4 16

समस्तीपुर रेल मंडल के यात्री अब कामाख्या से वैष्णोदेवी तक की सीधी यात्रा कर सकते हैं। मिथिलांचल में धार्मिक यात्रा की अधिकता को देखते हुए रेल प्रशासन ने समस्तीपुर रेलमंडल के मिथिलांचल क्षेत्र होते हुए कामाख्या से वैष्णोदेवी कटरा तक की सीधी रेल सेवा बहाल करने का निर्णय लिया है। उक्त ट्रेन बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी।

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

ईसीआर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 05655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन कामाख्या से 27 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। जबकि ट्रेन संख्या 05656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 30 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को किया जायेगा।

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

समस्तीपुर से अहले सुबह में खुलेगी ट्रेन:
सीपीआरओ ने बताया कि ट्रेन संख्या 05655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 27 जून से प्रत्येक रविवार को कामाख्या से 11.00 बजे खुलेगी। जो विभिन्न स्टेशन होते हुए दूसरे दिन बेगूसराय से 00.33 बजे, बरौनी से 01.25 बजे, समस्तीपुर से 03.00 बजे, लहेरियासराय से 03.33 बजे, दरभंगा से 03.50 बजे, सीतामढ़ी से 04.55 बजे, रक्सौल से 06.45 बजे, सगौली से 07.10 बजे, बेतिया से 08.03 बजे, नरकटियागंज से 09.00 बजे प्रस्थान करते हुए तीसरे दिन 15.45 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

वापसी में तीन बजे दिन में समस्तीपुर पहुंचेगी ट्रेन:
वापसी में ट्रेन संख्या 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 30 जून प्रत्येक बुधवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 03.45 बजे प्रस्थान करेगी, जो विभिन्न स्टेशन होते हुए दूसरे दिन नरकटियागंज से 07.13 बजे, बेतिया से 07.42 बजे, सगौली से 08.02 बजे, रक्सौल से 08.33 बजे, सीतामढ़ी से 09.50 बजे, दरभंगा से 13.35 बजे, लहेरिया सराय से 13.44 बजे, समस्तीपुर से 15.05 बजे, बरौनी 16.40 बजे, बेगूसराय से 16.58 बजे, खगड़िया से 17.38 बजे प्रस्थान करते हुए विभिन्न स्टेशन होते हुए तीसरे दिन 11.30 बजे कामाख्या बजे पहुंचेगी।

Exit mobile version