Site icon APANABIHAR

मानसून की बारिश में आज भी भिंगेगा बिहार, कई जिलों में होगी भारी बारिश, राज्य में अलर्ट जारी

blank 2 15

बिहार में मानसून की सक्रियता बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई. एक तरफ जहां लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी ओर अब मानसून भी आसमान से आफत की बारिश कर रही है. बारिश और ठनके की बढ़ती आशंका को देखते हुए बिहार में 18 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Also read: बिहार के इन जिलों में होगी अच्छी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

बुधवार को बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं. उत्तर बिहार में भारी बारिश होने की संभावना है. मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, किशनगंज, सारण, दरभंगा और चंपारण जिले में आज तेज बारिश हो सकती है. बता दें कि मंगलवार को भी कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. लोग अपने घरों में ही बैठे रहे.

Also read: Bihar Mausam Today: बिहार में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, आंधी-बारिश का अलर्ट

भागलपुर और भभुआ में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई. वहीं बारिश और वज्रपात के कारण अब पूरे बिहार में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में अभी मानसून सक्रिय है. इस बार तय समय से एक दिन पहले ही सूबे में मानसून ने दस्तक दे दी है.

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में होगा बारिश

Exit mobile version