Site icon APANABIHAR

कितनी होती है IAS की सैलरी? महीने में कितने पैसे कमाते हैं अधिकारी, जानिए कौन-कौन सी मिलती हैं सुविधाएं

blank 8 14

UPSC की परीक्षा पास कर IAS, IPS बनने का सपना हर पढ़े-लिखे युवा का सपना होता है। हर साल लाखों लोग इस एग्जाम के लिए बैठते हैं, लेकिन चुनिंदा लोगों को ही इसमें कामयाबी मिल पाती है। कई लोगों के मन में IAS अधिकारी को मिलने वाले वेतन को लेकर संशय होता है। आज हम आपको बताएंगे कि देश में IAS अधिकारी को कितना वेतन मिलता है और अन्य क्या सुविधाएं होती हैं।

IAS बनने के बाद कोई भी अधिकारी देश के विभिन्न विभागों में अहम पदों पर काम करता है। किसी भी IAS अधिकारी के लिए सबसे बड़ा पद होता है कैबिनेट सेक्रेटरी। यानी यूपीएससी के एग्जाम में अच्छी रैंक प्राप्त कर यदि कोई आईएएस बनता है तो अधिकतम उसे कैबिनेट सेक्रेटर तक बनाया जा सकता है।

IAS अधिकारी का कितना वेतन होता है?

UPSC एग्जाम क्लियर कर IAS अधिकारी बनने वाले कैंडिडेट्स को काफी अच्छी सैलरी मिलती है। 7वें वेतन आयोग के मुताबिक, IAS ऑफिसर की बेसिक सैलरी 56,100 रुपए होती है। बात सिर्फ सैलरी तक ही सीमित नहीं होती। इसके अलावा किसी भी अधिकारी को ट्रेवल अलाउंस और महंगाई भत्ता भी मिलता है।

खैर, सभी चीजों को मिला दिया जाए तो एक IAS अधिकारी की मासिक सैलरी 1 लाख रुपए प्रति माह से ऊपर बैठती है। दूसरी तरफ, यदि कोई भी IAS अधिकारी कैबिनेट सेक्रेटरी के पद तक पहुंच जाता है तो उसकी सैलरी 2 लाख 50 हजार रुपए प्रति माह हो जाती है। यानी IAS बनने के बाद कैबिनेट सेक्रेटरी बनने वाले कैंडिडेट को सबसे ज्यादा सैलरी मिलेगी।

IAS अधिकारियों को मिलने वाले वेतन को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है। इसमें जूनियन स्केल, सीनियर स्केल, सुपर टाइम स्केल शामिल है। इसके साथ अधिकारियों को अन्य कई सुविधाएं भी मिलती हैं जिसमें रहने के लिए घर, कुक और अन्य स्टाफ मेंबर भी मिलता है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हर युवा का सपना IAS बनने का क्यों होता है।

Exit mobile version