Site icon APANABIHAR

बीमारी ने बिस्तर पर पटका तो, उसी के इर्द-गिर्द बना लिया किचन.. महिला की इस तस्वीर पर क्या कहेंगे

blank 7 11

बिस्तर पर लेटी हुई एक महिला. पानी का ड्रिप लगा हुआ है. संभवत: वह इतनी बीमार है कि बिस्तर से उतरने तक की स्थिति में नहीं है. बाथरूम कराने की व्यवस्था की गई है. इसके बावजूद महिला खाना बना रही है. बिस्तर पर लेटे हुए.

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर से दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन, देखें टाइमिंग के साथ किराया

इस तस्वीर को देखकर ‘वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है’ लाइन से आगे सोचने की जरूरत है. ये स्त्री है, उसे मजबूरन सबकुछ करना पड़ता है. व्यवस्था ऐसी है. इस तस्वीर के पीछे की पूरी कहानी अभी नहीं है. कहां की है, ये भी नहीं पता है. 

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर, और गया से दिल्ली के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

तस्वीर को यूपी कैडर के आईपीएस नवनीत सिकेरा ने शेयर किया है और लिखा है, पता नहीं इस काम को हमारा समाज कब काम मानेगा. बिना छुट्टी का, बिना पगार का, दिन में काम से कम 2 बार, आंधी, तूफान, बिजली, सर्दी या भभकती गर्मी ये पूरी जिन्दगी आखिरी सांस तक किया जाता है, पर काम नही है ये. फिर क्या है ये, क्या नाम है इसका.

Also read: मुजफ्फरपुर के साथ कई शहरों से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जाने टाइमिंग और किराया

तस्वीर में दिख रहा है कि एक बीमार महिला बिस्तर लेटे हुए ही रोटी सेंक रही है.बगल में गुथा हुआ आटा है. इसे भी उसी ने गुथा होगा. बिमारी ने उसे बिस्तर पर समेट दिया है तो उसने अपना किचन भी बिस्तर के इर्द-गिर्द ही बना लिया है.

Also read: पटना से आरा, बक्सर के रास्ते सूरत के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

https://www.facebook.com/navsekera/posts/4112688762156581

Exit mobile version