Site icon APANABIHAR

Bihar: मंडी में घटी दालों की कीमत, अभी और राहत मिलने की उम्‍मीद; अच्‍छी पैदावार और आवक भी बढ़ी

blank 20 8

महंगाई की आंच में उबल रही दाल फिर से थाली में लौटने लगी हैं। थोक बाजार में दालों की कीमत पांच से दस रुपये प्रति किलो घटी है।  दरअसल दलहन  में आयी तेजी की वजह से अनाज मंडी में बिक्री घट गयी थी। अनाज की थोक मंडी मंसूरगंज के व्यापारी गोल्डन कुमार व महाराजगंज के व्यापारियों ने बताया कि उत्पादक मंडियों में दर्ज हुई गिरावट की वजह से कीमतें नीचे आयी हैं।

Also read: बिहार में अगले पांच दिनों तक होगी बारिश, जाने अपने जिले का मौसम

मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान से आती है दाल

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

पटना की मंडियों में दलहन की आवक मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, समेत अन्य उत्पादक मंडियों से होती है। इसके अलावा बिहार में उपजी दलहन भी मंडियों में आती है।  व्यापारियों की मानें तो उत्पादक मंडियों में दलहन की आवक बढऩे से कीमतों में कमी आयी है। मंडी के व्यापारियों का कहना है कि वैश्विक महामारी के तौर उभरी कोरोना के कारण आयात व निर्यात बंद था। कारोबारियों की मानें तो उत्पादक मंडियों में बीते वर्ष जहां चना की पैदावार 110 लाख टन हुई थी, वो इस सीजन में बढ़ कर 116 लाख टन हो गयी है। कुछ दलहन की पैदावार भी बढ़ी है। ऐसे में जल्‍द ही और राहत मिलेगी।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिजाज़, इन 19 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

थोक बाजार में कीमत

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

चना: वर्तमान में 55 से 58 रुपये, मई में 58 से 62

चना दाल: वर्तमान में 64 से 68 रुपये,  मई में 70 से 72 रुपये

मूंग दाल : वर्तमान में 92 से 96 रुपये,  मई में 98 से 102 रुपये

मसूर दाल :वर्तमान में 75 से 78 रुपये,  मई में 78  से 82 रुपये

अरहर दाल : वर्तमान में 93 से 96 रुपये,मई में 98 से 105 रुपये

Exit mobile version