Site icon APANABIHAR

WTC फाइनल से पहले पूरे रंग में दिखे ऋषभ पंत, लगाए बड़े-बड़े छक्के- Video

blank 16 9

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 18 जून से साउथम्पटन में खेला जाना है। इस मैच के लिए साउथम्पटन पहुंचने के बाद टीम इंडिया ने 9 जून को पहली बार ग्रुप में ट्रेनिंग की। इस दौरान विराट कोहली, ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने नेट्स पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की। इस दौरान ऋषभ पंत बड़े-बड़े शॉट्स खेलते नजर आए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें पंत लंबे-लंबे छक्के लगाते नजर आए हैं।

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में शानदार किया था। पंत इंग्लैंड में टेस्ट सेंचुरी लगा चुके हैं, ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनकी बल्लेबाजी पर सबकी निगाहें टिकी होंगी। इंग्लैंड में पंत ने कुल तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें छह पारियों में उन्होंने 27 की औसत से 162 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में पंत ने कुल 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 62 की औसत से 624 रन बनाए हैं।

Exit mobile version