Site icon APANABIHAR

बिहार में 24 घंटे में मानसून की दस्तक, पूर्णिया और अररिया के रास्ते लेगा एंट्री

blank 2 12

बिहार में अगले 24 घंटे में मानसून पूर्णिया और अररिया के रास्ते से प्रवेश कर सकता है. दरअसल बंगाल की खाड़ी में शुक्रवार को कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण दक्षिण पश्चिम मानसून काफी मजबूत हुआ है. मानसून के प्रवेश के बाद राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों की मानें तो वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से दक्षिण पश्चिमी मानसून के मजबूत हो जाने के बाद पिछले 3 दिनों से मानसून देश के पूर्वी भाग में काफी कमजोर पड़ चुका है.

Also read: बिहार में इस दिन से होगी बारिश, इन 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी

यही कारण है कि मानसून पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से यह आगे नहीं बढ़ पा रहा था, लेकिन अब उसके आगे बढ़ने की उम्मीद है. अगले एक-दो दिनों में मानसून पूर्वी बिहार यानी पूर्णिया और अररिया के रास्ते होकर राज्य में प्रवेश कर सकता है. वैसे बिहार में 15 जून से मानसून की बारिश शुरू होती रही है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश में मानसून के प्रवेश होते ही अच्छी बारिश होगी बंगाल की खाड़ी से काफी मात्रा में नमी आने के कारण राज्य में फर्स्ट फेज यानी मध्य जून के दौरान कहीं भारी तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

Also read: बिहार में इस दिन से गरजेंगे बादल होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

Also read: बिहार के सरकारी स्कूल में बनेगा स्वीमिंग पूल, मिलेगा तैराकी की ट्रेनिंग
Exit mobile version