Site icon APANABIHAR

बिहार-यूपी वालों के लिए खुशखबरी, इन 24 पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

blank 7 5

इंडियन रेलवे ने बिहार और यूपी के लिए 24 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को 5 जून से चलाने का ऐलान किया है। रेलवे ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व में स्थगित की गई 24 स्पेशल ट्रेनों परिचालन 05.06.2021 से पुनर्बहाल किया जा रहा है।’ जिन ट्रेनों को पुनर्बहाल किया जा रहा है, उनके नाम निम्नलिखित है…

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

इन ट्रेनों को पुनर्बहाल किया जा रहा है… 05591-05592 दरभंगा-हरनगर, डेमू पैसेंजर 05578- झंझारपुर- दरभंगा डेमू 05579- दरभंगा-झंझारपुर 03229-03230- सहरसा-बड़हरा कोठी डेमू 09238/ 09237 बड़हरा कोठी-बनमंखी डेमू 03224/ 03223 फतुहा-राजगीर मेमू 03641/03642 डीडीयू जंक्शन-दिलदार नगर स्पेशल पैसेंजर 03647/03748 दिलदार नगर-ताड़ीघाट पैसेंजर 03356/03355 गया- किऊल पैसेंजर 05519/05520 वैशाली-सोनपुर-वैशाली पैसेंजर 03368 सोनपुर- कटिहार मेमू पैसेंजर 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू 03316 समस्तीपुर-कटिहार मेमू 03315 कटिहार- समस्तीपुर मेमू 05247-05248 सोनपुर-छपरा मेमू

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

5 और 6 जून को रद्द की गई पांच ट्रेनें 08428/08427 पुरी-अंगुल-पुरी स्पेशल 08432/08431 पुरी-कटक-पुरी स्पेशल 08433/08434 भुवनेश्वर-पलासा-भुवनेश्वर स्पेशल 02892/02891 भुवनेश्वर-बांगिरीपोसी-भुवनेश्वर स्पेशल 08301/08302 संबलपुर-रायगड़ा-संबलपुर स्पेशल

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश
Exit mobile version