Site icon APANABIHAR

IAS इंटरव्यू सवाल : आज पूरी दुनिया क्रिकेट खेलती है लेकिन चीन नहीं खेलता ऐसा क्यों?

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा हमारे देश की सबसे चर्चित और कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और इस परीक्षा में सफलता हांसिल करने के लिए उम्मीद्वार सालों साल तक कड़ी मेहनत करते है और तब जाकर उन्हें इस परीक्षा में सफलता हांसिल हो पाती है और वही UPSC  की लिखित परीक्षा पास करने के बाद यूपीएससी कैंडिडेट्स की तर्कशक्ति और रीजनिंग पावर को परखने के लिए उनका इंटरव्यू भी लिया जाता है और इस इंटरव्यू में उम्मीद्वार से बेहद ही तट्रिकी और दिमाग घुमाने वाले सवाल पूछे जाते है जिसका जवाब देने में अच्छे अच्छों की हालत खराब हो जाती है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इसपर के नजर

सवाल : चांद पर कितने तेज तुफान आते है?
जवाब : बारिश, तूफान या हिमपात होने के लिए हमें पानी और कई अलग अलग वातावरण चाहिए होता है। लेकिन चंद्रमा के पास कोई भी वायुमंडल नहीं है यहां कोई मौसम नहीं है। तो यहां कोई भी तूफान कभी नहीं आता।

सवाल : भारत में प्रथम विद्युत् ट्रेन कब चली ?
जवाब : 1925 ई.

सवाल : मानव – शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है ?
जवाब : यकृत

सवाल : वाहनों के अग्र दीपों (हेड लाइटों) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है ?
जवाब : परवलीय दर्पण

सवाल : किसी तुल्यकाली उपग्रह की, पृथ्वी की सतह से ऊँचाइ लगभग कितनी होती है ?
जवाब : 36,000 किमी

सवाल : किसी बिजली की इस्तरी को गर्म करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
जवाब : निक्रोम

सवाल : गोविंद बल्लभ सागर परियोजना कहां स्थित है?
जवाब : पिपरी (सोनभद्र)

सवाल : आज पूरी दुनिया क्रिकेट खेलती है लेकिन उनमे चीन  नहीं खेलता वजह बताये?

जवाब : आज के इस वर्तमान युग में टेक्नोलॉजी के मामले में चीन दुनिया के कई देशों से आगे निकल चूका है और वही चीन वैश्विक खेलों में भी काफी रूचि रखता है और बात जब होती है क्रिकेट की तब  इस मामले में चीन एकदम से फिसड्डी है और चीन एक ऐसा देश है जहाँ के लोग न तो क्रिकेट खेलते है और न ही  यहाँ के लोग क्रिकेट मैच देखना पसंद करते है और इसकी असली वजह ये है की चीन हमेशा से ही ओलंपिक का समर्थन करता रहा है और वही ओलंपिक में होने वाले सभी खेलों के लिए चीन काफी मेहनत भी करता है और हमेशा से ही ओलंपिक के खेलों में चीन के खिलाड़ी आगे रहे है और मेडल जीते है पर वही क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा नहीं है और यही वजह है की चीन देश क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान नहीं देता है और वहां के लोग भी इस खेल को ज्यादा पसंद नहीं करते है |

Exit mobile version