PM Kisan Samman Nidhi Yojana 14th Installment: दोस्तों मोदी सरकार की बहुत ही बड़ी योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना जिसकी 14वीं किस्त आने को लेकर हल चल तेज हो गई है. इसकी तारीख जल्द ही घोषणा हो सकती है. इसीलिए लिए लोग अपना पेपर तैयार रखें.

Also read: After all, how much does it cost to carry extra luggage in the train? know everything

दोस्तों मीडिया में चल रही खबरों की माने तो 14वीं किस्त अप्रैल और जुलाई 2023 के बीच जारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है. दोस्तों जैसा की आप सब जानते है की पीएम किसान सम्मान निधि 13वीं किस्त 26 फरवरी, 2023 को किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गई थी. 

Also read: As soon as the cold ended, the heat started, now the price of branded AC has reduced to half. This AC is available at this price only, know….

आपको बता दे की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिए हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्तों के माध्यम से दी जा रही है. जो की किसानों के लिए यह बहुत ही लाभदायक होता है. और सबसे खास यह है की प्रत्येक किस्त को 4 महीनों अंतराल पर दिया जाता है.

Also read: These are special trains for return after Holi, you can travel even without reservation

अब आप यह भी जान ले की सरकार ने अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के कुल 13 किस्त के पैसों को ट्रांसफर कर चुकी है. जिसके बाद अब किसानों को 14वीं किस्त के पैसों का इंतजार है. आपके जानकारी के लिए बता दे की पीएम किसान सम्मान निधि योजना में भूलेखों का सत्यापान करना भी अनिवार्य कर दिया गया है.

Also read: The fun of summer holidays will be double, definitely visit the 6 best train routes

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.