मनोरंजन जगत के बेहतरीन कलाकारों में से एक परेश रावल आज किसी पहचान के मोहताज नही है. उन्होंने ने जितने भी फिल्मों में काम की है वो फिल्मे सुपरहिट हुई. परेश रावल का अंदाज ही कुछ है की लोग उनके बन गए है. परेश रावल का कॉमेडी का वीडियो तो और भी ज्यादा चलता है.

जैसा की आप सब जानते ही है की परेश रावल अधिकतर फिल्मो में कॉमेडियन का किरदार निभाया है. जो की लोगो को खूब पसंद आता है. खास बात यह है की परेश रावल ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1984 से शुरू की थी. बता दे की परेश रावल ने पहली बार होली नामक फिल्म में काम किया था.

बताया जा रहा है की उसके बाद परेश रावल को फिल्मी दुनिया में अनुभव होने लगा. जिसके बाद उन्होंने साल 1986 ने नाम नामक फ़िल्म में काम कर और भी ज्यादा फेमस होते चले गए और उन्हें और अधिक फिल्मों में काम करने के लिए ऑफर आने लगे. जैसा की आपने देखा होगा की इसके बाद 100 से अधिक फिल्मों में खलनायक की भूमिका में नजर आए

अगर परेश रावल के फिल्मो की बात की जाए तो उनमे कब्जा, किंग अंकल, राम लखन, दौड़, और भी बहुत फिल्मे शामिल है. जिसमे परेश रावल ने अलग अलग किरदार निभाए थे. सबसे अहम बात यह है की परेश रावल को कई पुरुस्कार भी मिल चुके है. जिनमे 2014 में परेश रावल को पद्म श्री से सम्मानित भी किया गया था.

परेश रावल की कौन सी फिल्म आपको पसंद है कमेंट में जरुर बताए

मालामाल वीकली में परेश रावल का क्या नाम था कमेंट में अपनी राय जरुर दे

हेरा फेरी फिल्म में परेश रावल का क्या नाम है कमेंट में जरुर बताए

परेश रावल कौन से पार्टी के नेता है कमेंट में अपनी राय जरुर दे
