OMG: दुनिया में आया अनोखा कार, साइज इतना छोटा की आप इसे लेकर रूम में सो सकते है

दोस्तों अभी के समय में इस दुनिया में कुछ भी असम्भव नही है. न जाने इस टेक्नोलॉजी के दुनिया में क्या क्या आ रहा है. जिसे देख कर लोग भी अपनी आँखों पर यकीन नही कर पा रहें है. लेकिन आज के इस खबर में हम आपको साइंस के एक ऐसे आविष्कार के बारे में बताने वाले है. जो लोगों की जिंदगी और आसान कर देगी.

सबसे पहले तो आप यह जान ले की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इस समय तरह तरह की गाड़ियां आ रही है. जिनको देख कर लोग आकर्षित हो जाते है. आपको बता दे की पील पी50 कार इस समय काफी चर्चा में है. अगर इसकी खासियत की बात करे तो इसके मुकाबले में कोई गाड़ी नही है.

अब आप यह भी जान ले की बहुत ही खूबसूरत दिखने वाली ये छोटी सी सिंगल सीटर और तीन पहिये वाली कार है. सबसे खास बात यह है की इस कार की लंबाई केवल 134 सेंटीमीटर है. बता दे की इस कार को बनाने वाली कंपनी का नाम पील है जो की इसी के नाम पर इस कार का नाम रखा गया है.