आज भी जब लोग जब पुराने गाने को सुनते है तो उन गानों में बहुत से मिठास होते है. और सुनने में भी अच्छा लगता है. आज हम ऐसे संगीतकार के बारे में बात करने जा रहें है जिनके गाने को लोग इस नय दौर में भी खूब पसंद करते है. जी हां दोस्तों हम बात कर रहें है. कुमार सानु की जिन्होंने संगीत की क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

दोस्तों कुमार सानु का नाम उन कलाकारों में आते है जिन्होंने हिंदी फिल्मों बहुत से पारिवारिक गाने दिए है. खास बात यह है की कुमार सानु ने अपने संगीत के करियर की शुरुआत 1989 से ही शुरू की थी. सबसे अहम बात यह है की भारत सरकार दौरा कुमार सानु को 2009 में पद्मश्री भी पाप्त कर चुके है.

आपको बता दे की कुमार सानु को हमारे देश के प्रसिद्ध संगीतकार में से एक माना जाता है. अपने गानों से सभी को झुमाने वाले कुमार सानु का पूरा नाम केदारनाथ भट्टाचार्य है. कुमार सानु का जन्म सिटी ऑफ़ जोऊ यानी की कोलकाता में हुआ था. और इनका बचपन का नाम केदारनाथ भट्टाचार्य है. खास बात यह है की कुमार सानु के पिता खुद एक प्रसिद्ध गायक थे.

सबसे खास बात यह है की कुमार सानु को उनके पिता जी ने ही संगीत के बारे में शिक्षा दी थी. जिसके कारण कुमार सानु आज बहुत से हिंदी गानों में अपना योगदान दिए है. बताते चले की कुमार सानु ने पहली बार 1989 आई फिल्म में गाने से करियर की शुरुआत की थी.

दोस्तों आपको कुमार सानु का कौन सा गाना पसंद है. हमे कमेंट कर जरुर बताए

क्या आप जानते है कुमार सानु कहा के रहने वाले है. कमेंट कर जरुर बताए.

आप में से कितने लोग कुमार सानु का लाइव प्रोग्राम देखे है. कमेंट कर हमें जरूर बताएं

कुमार सानु का पहला गाना कौन सा है. क्या आप जानते है. कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
