IPS Success Story: दोस्तों सभी इंसान के जीवन में कोई न कोई समस्या तो रहती ही है. लेकिन जो इंसान इन समस्याओं से आगे निकल कर कुछ करते है. वही आगे चल कर अपने नाम कमाते है. दोस्तों आज के इस खबर में हम जिस आईपीएस के सफलता के बारे में जाननेवाले है.

जी बहुत ही कड़ी मेहनत करने के साथ साथ कई परेशानीयों का सामना भी किए. दोस्तों हम जिस आईपीएस के सफलता के बारे में बात करनेवाले है. उनका नाम प्रताप दिघावकर है. जिनकी आईपीएस बनने की कहानी किसी प्रेरणा से कम नही है. जो सभी को जानना चाहिए.
यह भी पढ़ें : IPS Success Story: अच्छे खासे जॉब को छोर कर करने लगे UPSC की तैयारी, फिर पहले ही प्रयास में बने IPS
यह भी पढ़ें : IAS Success Story: अच्छी कंपनी में लगी नौकरी को छोड़ करने लगी यूपीएससी की तयारी, 5 बार फेल होने के बाद आखिरी प्रयास में मिली सफलता
यह भी पढ़ें : IAS Success Story: नौकरी भी करने जाते थे और टाइम मिलने पे 2-3 घंटा UPSC की तैयारी करते थे, फिर चार बार असफल होने के बाद बने IAS
आपको बता दे की प्रताप दिघावकर ने खेती करते हुए इस मुकाम को हासिल किए थे. बल्कि आज आईपीएस बनने के बाद भी बड़े बड़े काम कर रहें है. बता दे की प्रताप दिघावकर मूल रुप से महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले है. जो की प्रताप दिघावकर गांव के ही स्कुल में पढाई किए है.

दोस्तों एक समय प्रताप दिघावकर ने कहा की पढाई छोड़ खेती में साथ दो. लेकिन प्रताप दिघावकर पूरा यकीन था की उन्हें एक दिन सफलता जरुर मिलेगी. जिसके बाद वो खेत में काम करने के साथ साथ रात में पढाई किया करते थे. जिसके बाद वो साल 2000 में कड़ी मेहनत कर IPS बन गए.