Hyundai मार्केट में लॉन्च करने जा रही है अपनी नई कार, देखे इसके खास फीचर्स

दोस्तों इस समय भारत में लोगो के बीच कार को लेकर कुछ ज्यादा ही क्रेज है. हर आदमी चाहते है की उसके पास कोई एक अच्छा सा चार पहिया वाहन हो जिसमें वह अपने पूरे फैमिली के साथ कहीं घूमने जा सके जो की आज के इस खबर में हम आपके एक ऐसी ही कार के बारे में बताने वाले है.

आपको बता दे की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर अपनी एक वाहन को मार्केट में लाने वाली है. जिसका नाम माइक्रो एसयूवी कोडनेम Ai3 की टेस्टिंग कर रही है. बताया जा रहा है की कंपनी का यह कार कई बार स्पॉट हो चुकी है. जिसका लुक देखते ही बनता है.

अब आप यह भी जान ले की इसको लेकर जानकारों का मानना है की यह कार टाटा पंच जैसी कारो को टक्कर दे सकती है. जिसका मुकाबला देखते ही बनता है. अब तो यह भी खबर आ रही है की यह कार ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली हुंडई के कैस्पर के जैसी होने की उम्मीद है.